पीएम ऋषि सुनक की जीवनी, जीवन परिचय, विकिपीडिया, जन्म, प्रधान मंत्री ब्रिटेन,बायोग्राफी पत्नी,ऋषि सुनक इन हिंदी(Rishi Sunak Biography in hindi,Jivan parichay, Cast, religion,Education, Career,)
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक की जीवनी(Rishi Sunak Biography in hindi
नाम | ऋषि सुनक( Rishi Sunak |
पेशा | राजनीतिज्ञ |
राजनितिक पार्टी | कंज़र्वेटिव पार्टी |
भूमिका | प्रधान मंत्री( ब्रिटेन) |
जन्म(Date of birth) | 12 मई 1980 |
आयु (Age) | 42 वर्ष (2022में) |
जन्म स्थान(Birth place) | साउथहैमटन यूनाइटेड किंगडम (UK) |
पिता(Father Name) | यशवीर सुनक |
माता(Mother Name) | ऊषा सुनक |
दादा(Grandfather) | राम दास सुनक |
धर्म(religion) | पंजाबी( हिन्दू) |
जाति (Cast) | ब्राह्मण |
राष्ट्र( National) | ब्रिटिश |
Rishi Sunak Biography in hindi
ऋषि सुनक का जीवन परिचय( Rishi Sunak biography in hindi)
ऋषि सुनक विकिपीडिया :200 साल में सबसे युवा भारती मूल के बने ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, Rishi Sunak 57वें प्रधान मंत्री बने,भारत पर ब्रिटेन का 200 वर्षों तक राज रहा आज एक भारतीय ही ब्रिटेन का prime minister बने हैं, क्यों की यह एक हिन्दू हैं और इनका सम्बद्ध भारत से है यही कारन है कि यह हमारे भारत में इनकी चर्चा में हैं चलिए जानतें है ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक की जीवनी(Britain Pm Rishi Sunak Biography in hindi) में ऋषि सुनक का जीवन परिचय जिसमे जाएंगे की इनका जन्म कहाँ हुआ, परिवार, पत्नी, के बारे में और जानेंगे की ऋषि सुनक कौन हैं, कैसे प्रधान मंत्री बने
ऋषि सुनक जन्म और शुरुआती जीवन (Rishi Sunak birth & early life)
ऋषिसुनक कौन हैं ऋषि सुनक ब्रिटेन के नय प्रधान मंत्री है, और इंग्लैण्ड की कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता है, ऋषि सुनक 12 मई 1980 में साउथहैमटन यूनाइटेड किंगडम (UK) में जन्में थें, यह एक ब्राह्मण परिवार से हैं करीब 80 के दशक की शुरुआत में इनका परिवार(Family) भारत के पंजाब राज्य में रहते थे, इनके माता पिता 1980 में ही यू.के. जा कर बस गए थे,
ऋषि सुनक परिवार( Rishi Sunak Family in hindi)
ऋषि सुनाक के पिता का नाम यशवीर सुनाक है और माता का नाम उषा सुनक है, ऋषि सुनक के दादा दादी भारती थी, इनके दादा रामदास सुनक आज़ादी से पहले जब भारत और पाकिस्तान का विभाजन नही हुआ था तब तक वह भारत के गुंजरवाला में रहते थे, लेकिन विभाजन के बाद यह जगह अब पाकिस्तान में चलीगयी, इस लिए कारन पाकिस्तान में भी इनके पीएम बनने पर खूब चर्चा है, ऋषि सुनक एक पंजाबी हिन्दू ब्राह्मण हैं, इनके पिता सामन्य चिकित्सक थे, इनके पिता ने अपना छोटा सा व्यापर शुरू किया, बाद में ऋषि सुनक ने अपने पिता जी के व्यापर में हाथ बताया और उनके बिज़नेस को बढ़ाया,
ऋषि सुनक शिक्षा (Rishi Sunak Education in hindi)
- britain prime minister in hindi ऋषि की पढाई इंग्लैण्ड में ही पूरी हुई,
- ऋषि सुनक की प्रारंभिक शिक्षा इंग्लॅण्ड के बॉयज हॉस्टल कॉलेज वेनचस्टर कॉलेज से पूरी हुई
- ऋषि सुनक की इकोनॉमिक्स और पॉलिटिक्स से स्नातक( ग्रैजुएशन) की शिक्षा ओक्सफोर्ड़ के लिंकन युनिवर्सिटी(Lincoln College)से पूरी हुई
- इसके बाद ऋषि सुनक ने मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन(एम बी ए) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से किया
ऋषि सुनक का जीवन परिचय परिचय में आगे ऋषि सुनक के विवाह और पत्नी के बारे में जानेंगे
ऋषि सुनक की पत्नी (Rishi Sunak Wife in hindi)
Rishi sunak marriage : ऋषि सुनक का विवाह 2009 में इनफ़ोसिस की सह संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी से बंगलुरु में हुआ था, जब ऋषि सुनक MBA की पढाई इंग्लॅण्ड में कर रहें थे तो इनकी मुलाक़ात हुई थी, 2009 में भारत के बंगलुरु में विवाह कर लिए
Akshata Murthy Rishi Sunak Wife
ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता सुनक है, ऋषि सुनक के 2 बच्चे हैं और दोनों बेटियाँ हैं, Rishi Sunak Daughters Name ऋषि सुनक की एक बेटी का नाम अनुष्का और एक का कृष्णा है
ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम (Rishi Sunak Prime Minister of britain in hindi)
Rishi Sunak story: ऋषि सुनक ने कांसरवेटिव पार्टी का चुनाव जीता था, आपको बता दें कि इस चुनाव में किसी ने हिस्सा नही लिया था, ऋषि सुनक बिना विरोध ही चुने गएं हैं,रॉबर्ट रालफेल को ब्रिटेन का पहला प्रधान मंत्री के रूप में माना जाता है
ब्रिटेन में कई महीनों से राजनीतिक विवाद चल रहा था, बोरिस जॉन्सेंस की सरकार के दो बड़े नेता ने स्टीफा भी दे दिया उनमें दो नाम मुख्यता यह हैं 1 साजिद जावेद (स्वस्थ मंत्री), ऋषि सुनक ( वित्तमंत्री), और सुनक के बाद 50 से ज़्यादा लोग स्टाफिफा दे दिया था
आखिर बोरिस जॉन्संस पदाबाव बनता है और वह भी 7 जुलाई 2022 को प्रधान मंत्री पद से स्तीफा दे दिया
ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कैसे बनें (Rishi Sunak Britain Pradhan Mantri kaise bane)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन है 2022 :5 सितम्बर 2022 को नया नेता चुने के लिए चुनाव हुए तो उसमे 8 नेता इस चुनाव में उम्मीदवार हुए और जिसमे ऋषि सुनक का भी नाम शामिल था, सबसे मज़बूत नेता के तौर पर ऋषि सोनक ही थे,
सांसदों की वोटिंग हुई जिसमे आखरी चरण तक सुनक प्रथम नम्बर पर बने रहें, और दूसरे नंबर पर लिस्ट ट्रस का नाम था,
फाइनल राउंड में भी उम्मीद जताई जा रही थीं कि विजेता Rishi Sunak ही होंगे लेकिन लगभग डेढ़ लाख वोट पड़ने के बाद नतीजा सामने आता है जिसमे जीत में नाम लिस ट्रस का आता है और प्रधान मंत्री बनती हैं, ट्रस सत्ता में तो आई, लेकिन अक्टूबर में 5 दिनों में हीं इनके दो नेताओं ने इस्तीफा दे दिया, और 44 दिन में हीं इनकी सरकार भी गिर गईं, लिस ट्रस ने इस्तीफा दे दिया, अब फिर से नए नेता की तलाश थी
इस चुनाव के नियमानुसार कम से कम 100 सांसद के मत अनिवार्य थे, इसमें तीन उम्मीदवार चुनाव के लिय खड़े हो सकते थे ,
जिसमे तीन नाम सामने आए पहला और जो सबसे मजबूत नाम था वह ऋषि सुनक का था और दुसरे नाम के लिए कयास लगाए जा रहें थे की बोरिन जॉन्सिंस का नाम होगा, और तीसरे उमरीदवार के तौर पर पैनी मोडोंट का नाम था,
लेकिन पैनी मोडर्न्ट नॉमिनेशन (नामांकन) किसी कारणवश नही करा सकीं, इसलिए वो इस रेस से बाहर हो गईं,
बोरिस जॉन्सन्स छुट्टियां मनाने बाहर गए हुए थे उनको जब इस बात की खबर हुई के वो इसमें उम्मीदवारबन सकते हैं तो और वापस ब्रिटेन चल आए और समर्थन ना जुटा पाने के कारण उन्होंने भी चुनाव की रेस से बाहर होने का ऐलान कर दिया फिर क्या था, ऋषि सुनक का दूसरा प्रतिद्वंदी न होने के कारण बिना वोट के ही निर्विरोध ही ये चुनाव जीत गए और इस प्राकार ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम बन गएं।
लोग ये भी पढ़ना पसंद करते हैं पहली हिन्दू महिला अमेरिका की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार तुलसी गाबर्ड की जीवनी
ऋषि सुनक की नेट वर्थ (Rishi Sunak Net worth in hindi)
ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की वर्तमान में कुल संपत्ति लगभग 730 मिलियन पाउंड्स से भी अधिक है, यु के के अख़बार संडे टाइम्स के मुताबिक ऋषि सुनक और अक्षता सुनक के पास लगभग 730 मिलियन पाउंड्स की संपत्ति के मालिक हैं,
ऋषि सुनक से जुडी कुछ रोचक बातें ( Rishi Sunak Facts in hindi)
- ऋषि सुनक और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीएम इमरान खान एक ही कॉलेज के पढ़ें है
- कॉलेज में हुई थी ऋषि सुनक की मुलाक़ात अक्षता से
- प्रधान मंत्री से पहले ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद पर भी रह चुके है
कुछ शब्द
उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक की जीवनी (Rishi Sunak Biography in hindi) पसंद आयी होगी कृपया हमारी वेबसाइट Samad Gyan को Subscribe करें और अपने दोस्तों से शेयर करें, हमारी ब्लॉग में किसी भी प्रकार की ग़लती के लिए हमें बताएं जिससे हम उसे अपडेट कर सकें
अन्य पढ़ें
राजनीती के चाणक्य अमित शाह का जीवन परिचय
मुलायम सिंह यादव के कितने बच्चे हैं पूरा जीवन परिचय
ऋषि सुनक से जुड़े सवाल जवाब
Q : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन बने 2022
A : ऋषि सुनक
Q : ऋषि सुनाक कहां के है
A : साउथहैमटन यूनाइटेड किंगडम (UK) में जन्मे थे इनके दादा दादी, भारतीय थे
Q : ऋषि सुनक की आयु कितनी है?
A : 42 वर्ष (2022 में)
Q : ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किस सन में बने
A : Oct 2022 में
Q : ऋषि सुनक कितने वोटों से प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गएँ?
A : निर्विरोध