हिमेश मदान का जीवन परिचय, जीवनी, पत्नी नेट वर्थ, परिवार,विवाह, (Himeesh Madaan biography in hindi, Wife, Net Worth, borther,Education, Wikipedia, Qualification, Family, House, Father)
नाम | हिमीश मदान (Him-eesh Madan) |
पेशा | यूटयुबर, मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर |
जन्म (Birth day) | 11 दिसंबर 1984 |
जन्म स्थान | उत्तर प्रदेश, नोएडा, भारत |
आयु (age) | 38 वर्ष ( दिसम्बर 2022 तक |
हाइट (Hieght) | 5 फीट 8इंच |
पिता (Fathar) | TSMadaan |
माता (Mother) | पिंकी मदान |
वैवाहिक स्थिती | विवाहित |
पत्नि (Wife) | गुंजन मदान |
बच्चें (Children) | नही हैं |
घर (House) | नई दिल्ली |
राष्ट्र (National) | भारत |
जीतने के लिए रिस्क लो
Himeesh Madaan
आज हम मोटिवेशन स्पीकर हिमेश मदान का जीवन परिचय पढ़ेंगे जिसमें इनके निजी जीवन के बारे में जानेंगे हिमीश मदान की पत्नी, और हिमीश मदान की सफलता की कहानी के बारे में जानेंगे चलिए पढ़ते हैं (Himeesh Madaan in hindi)
हिमेश मदान कौन है Who is himeesh Madaan?
Himeesh Madaan Wikipedia :हिमीश मदान भारत के एक प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर, उद्यमी, कॉरपोरेट ट्रेनर, यूटयूब, और परफॉर्मेंस कोच हैं, हिमेश मदान के यूटयूब पर लगभग 6.44 मिलियन सब्क्राइबर हैं, Insta पर भी अच्छी फैन फैल्लोइंग है,
हिमीश मदान का जन्म और परिवार (Him eesh Birth & Family)
मोटिवेशनल स्पीकर हिमेश मदान का जन्म 11 दिसम्बर 1984 को हुआ था, ये उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में जन्में थे, इनके पिता का नाम टीएस मदान (TS Madaan) हैं और इनके पिता का भी एक यूट्यूबर हैं, इनकी माता का नाम, पिंकी मदान है, और इनके भाई का नाम(Brother Name ) अव्वल मदान है, इनके भाई भी मोटिवेशनल और इंग्लिश स्पीकिंग ट्रेनर हैं, अव्वल की पत्नि भी इनके साथ इंग्लिश सीखने का काम करती हैं इनका भी एक चैनल यूटयूब है, हिमेश मदान एक लेखक भी हैं इन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम Be Awesome live awesome है
हिमीश मदान पत्नि (Him eesh Madaan Wife)
हिमेश मदान विवाहित हैं, हिमेश का विवाह 5 अक्टूबर 2014 में हुआ था, इनकी पत्नी का नाम गुंजन मदान है,
हिमेश मदान शुरूआती जीवन (Him eesh Madaan early life)
Himeesh Madaan Biography in hindi जिस प्रकार उचाइयां छूने वाला हर विजेता मुश्किलों का सामना करता है, शुरूआत में हिमेश मदान की फैमिली की भी आर्थिक स्थिती अच्छी नही थीं, हिमीश मदान बताते हैं कि उनके परिवार की स्थिति ऐसी थी कि एक वक्त खाना खाते थे और दूसरे वक्त के लिए सोचना होता था, इसलिए हिमेश मदान ने 17 साल की उम्र में रिस्क लिया कॉलेज ना जाने का और उन्होने फैसला लिया कि वह कॉलेज नही जाएंगे जहां लोग अपने कैरियर फिक्र में लगे होते हैं, उस समय हिमेश मदान ने रिस्क लिया
कहते है कि ख़ुद पर विश्वास होना चाइए बस यहीं विश्वास था इनको खुद पर कि तब तक वह कुछ न कुछ कर लेंगे जब तक उनकी उम्र वाले पोस्ट ग्राजुएशन (PG) करेंगे,
18 वर्ष की आयु में उन्होने ख़ुद पर काम कराने में लगा दिया, वह उस आयु में लड़कियों के पिछे नही भागे बल्के, सीखने और पढ़ने में लगे राहें, experience में लगाया, उन्हों टॉप एयरलाइन की जॉब किया, 3 सालों में प्रोमोशन भी हुआ, फिर उन्होने बिज़नेस भी किया जिसमे उन्हे घाटा हुआ था जिसमें सब गवा बैठे
और फिर उन्होने एक जॉब किया fortune 500 कंपनी में और सब कुछ उथल पुथल, जीवन के तजुर्बे हिमेश मदान को तब तक हो गाय थे जब उनकी उम्र वाली ग्रेजुएट हो रहे थे या पोस्ट ग्रैजुएशन कर के पहली नौकरी ढूंढने या करने जा रहे थे, तब तक him eesh Madaan अपनी जॉब में सेट हो चुके थे जो की एक कॉरपोरेट ट्रेनिंग की जॉब थी,
हिमेश मदान मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बनें (Him eesh Madaan as Motivational speaker)
Motivational Speaker Him-eesh Madaan उनके जीवन में एक मोड़ तब आया जब वह ट्रेनिंग एसिंगमेंट के लिए जा रहें थें, आगे एक बस में से एक लड़का छलांग लगा देता हैं, वह उनकी गाड़ी के आगे गिरा, गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा कर गाड़ी रोकी और वह बस गया लेकिन उसकी हालत गंभीर थी उसको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गाया, उस लड़के ने एक नोट बस में लिख के छोड़ा था जिसपे लिखा था
“मां मुझे माफ कर दो” यह सब देख, हिमेश मदान के दिमाग़ में वह दुर्घटना और उसके लिखीं वो लाइन घूमती रही
हिमीश मदान ने सोचा कि कितना तनाव होगा उस लड़के के दिमाग़ में जो एसा काम किया,
क्योंकि वह एक कॉरपोरेट ट्रेनर थे तो उन्होने एक जिम्मेदारी ली, और जो कुछ उन्होने जीवन से सीखा और दूसरों को सीखते हैं वह लोगों तक पहुंचाया जाय और लोगो के अंदर के तनाव को खत्म किया जाय उन्हे हिम्मत दी जाय मोटिवेट(प्रेरित)किया जाय, वह ट्रेनिंग लोगो को दी जाय, आगे जाने हिमेश मदान का जीवन परिचय में कि हिमीश मदान ने यूट्यूब की दुनिया में कैसे और कब आए?
मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा का जीवन परिचय यहाँ पढ़ें
हिमेश मदान यूट्यूब(Himeesh Madaan Youtube)
इस प्रकार हिमेश मदान ने इंदरनेट के मध्यम जिस समय इंटरनेट 2g में था लेकिन उन्होने हिम्मत की और आने वाले कल के बारे में सकारात्मक (positive) सोचते हुए अपनी कंपनी में इस्तीफा दे कर यूटयूब में क़दम रख दिया जिस समय हर कोई youtube को ठीक से जानता भी नही था, आज उन्होने अपनी मेहनत लगन, हुनर के बल बार यूट्यूब पर 6 मिलियन सब्क्राइबर्स बना लिए हैं, (Himeesh madaan Biography in hindi)में आगे जानिए हिमेश मदान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Him-eesh Madaan Youtube channel
हिमेश मदान विशेषता (Him eesh Speciality)
हिमेश मदान एक कॉरपोरेट ट्रेनर के साथ साथ एक यूट्यूबर भी हैं उनकी दक्षता और विशेषता कम्युनिकेशन स्किल, टीम बनाना, लीडरशिप, बिहेवियर स्किल, एंप्लॉयबिल्टी स्किल में हैं,
हिमीश मदान योग्यता (Himeesh Madaan qualification)
- हिमीश मदान ने इंटरमीडिएट के बाद आर्थिक स्थिती ख़राब होने के कारण छोड़ दी थीं उसके बाद उन्होने अपना समय सीखने, अन्य हुनर, किताबें पढ़ने में लगाया
- उनके पास प्रशिक्षण कई कार्य क्षेत्र में बेहतरीन अनुभव है
- उनके पास Six Sigma cirtificate है
- PCMM सियर्टिफाइड हैं
- इनके पास IATA/UFTAA की योगता है
- एक प्रभावी वक्त होने के साथ साथ एक अभिनेता की भी हैं
हिमेश मदान से जुड़ी बाते( Himeesh Madaan fact)
हिमेश मदान ने 2012 में यूट्यूब से डिजिटल करियर शुरु किया
हिमीश मदान शुरआत में खुद से एडिटिंग, शूटिंग और भी सॉफ्टवेयर सीख कर वीडियो शूट किया करते थे
हिमेश मदान ने जो जॉब से गाड़ी खरीदने के लिए पैसे बचाएं थे वो सब यूट्यूब सेटअप, जैसे कैमरा, लैबटॉप, लाइट में लगा दिए थें
हिमीश मदान नेट वर्थ (Himeesh Madaan Net Worth)
Himeesh Madan Net Worth: हिमीश की कमाई लाइफ सेमीनार और यूट्यूब के ज़रिए से होती है और इनकी बुक भी लोग खूब खरीदते है वहां से भी इनकम होती है, हिमीश मदान की कुल सम्पत्ति लगभग $3 मिलियन अमरीकी डॉलर होने का अनुमार है
Himeesh Madaan Contact and Social Media
E-mail: | hello@imsuccess.co |
Facebook प्रोफाइल | क्लिक करें |
Instagram प्रोफाइल | क्लिक करें |
Linkedin प्रोफाइल | क्लिक करें |
कुछ शब्द
उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी हिमेश मदान का जीवन परिचय (Himeesh Madaan Biography in hindi)पसंद आयी होगी कृपया हमारी वेबसाइट Samad Gyan को Subscribe करें और अपने दोस्तों से शेयर करें, हमारी ब्लॉग में किसी भी प्रकार की ग़लती के लिए हमें बताएं जिससे हम उसे अपडेट कर सकें
लोग यह भी पढ़ना पसंद करते हैं –
शार्क टैंक के जज अमन गुप्ता का जीवन परिचय
(अनुभव दुबे) चाय सत्ता बार को फाउंडर का जीवन परिचय
लूलू माल के मालिक युसूफ अली का जीवन परिचय
Himeesh Madaan News
Q: हिमीश मदान की उम्र कितनी है?
A: हिमीश मदान की उम्र 38 वर्ष है (2022में)
Q: हिमीश मदान से संपर्क कैसे करें?
A: हिमीश मदान की मेल द्वाराhello@imsuccess.co संपर्क कर सकतें हैं
Q: हिमीश मदान का घर कहां हैं?
A: हिमीश मदान का घर नई दिल्ली में है?
Q : हिमीश मदान का जन्म कब हुआ था ?
A : हिमेश मदान का जन्म 11 दिसम्बर 1984 को हुआ था,
Q : हिमीश मदान का पत्नी का क्या नाम है?
A : गुंजन मदान