गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi

गौतम अडानी का जीवन परिचय, कौन हैं, आयु, नेटवर्थ, कुल संपत्ति, कास्ट, जाति, घर कुल संपत्ति , इतिहास,बायोग्राफी इन हिंदी गौतम अदानी की नेटवर्थ 2024, गौतम अडानी की संपत्ति कितनी है,2024 जीवनी (Bigraphy & net worth 2024, Family, house, children, wife, gautam adani education qualification, Gautam Adani World Rank) दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति कौन है? बहुत से लोग कह रहे थे कि गौतम अडानी का जीवन परिचय(Gautam adani biography in hindi) बताईए

Table of Contents

गौतम अडानी का जीवन परिच

अडानी का पूरा नामगौतम शांतीलाल अडानी
उम्र(Age)59
अडानी के पिता का नामशांतिलाल अडानी
अडानी की माता का नामशांताबेन अडानी
अडानी की पत्नी का नामप्रीती अडानी
अडानी के बेटों के नामकरन एवं जीत अडानी
जन्म24 जून 1962
जन्म स्थानअहमदाबाद (गुजरात), भारत
पेशाव्यवसायी
शिक्षाइंटरमीडिएट
ग्रुप नाम अडानी ग्रुप 
नेटवर्थ(Net worth)$137.4 डॉलर
अमीर व्यक्तियों 
की सूची में नाम
ग्यारवा स्थान ( #21Rank) 2023
नागरिकताभारत/India
Guatam adani biography in hindi

Gautam adani biography in hindi,गौतम अडानी का जीवन परिच Net worth, Age, Family, Ashia's No.1 reschet person, Mukesh ambani
Biography of gautam adani, gautam adani in hindi jivni, Gautam Adani Wikipedia in hindi
Gutam Adani biography in hindi

आज के समय गौतम अडानी को कौन नहीं जानता फिर भी सबसे पहले जान लेते हैं कि

गौतम अडानी कौन है (Who is Gautam Adani in hindi)

Gautam Adani Wikipedia in hindi गौतम अडाणीGautam Adani)जो अहमदाबाद (गुजरात) में 24 जून 1962 में जन्मे एक  भारतीय उद्यमी हैं और खुद के बनाये अरबपति हैं जो के अडानी समूह (Adani Group) के अध्यक्ष हैं। क्या आप जानते हैं कि गौतम अडानी का क्या बिजनेस है, गौतम अडानी का अडानी समूह: कोयला खनन, तेल तथा गैस खोज, बिजली उत्पाद व् गैस वितरण, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक के कारोबार में विश्व स्तर पर फैला है, अडानी की कुल नेटवर्थ-Net worth $54.4 B अमेरिकी डॉलर है(5 फरवरी २०२२)। चलिए (Gautam adani Biography in hindi) में जानते हैं कि गौतम अडानी अमीर कैसे बने 

 

आज गौतम अडानी की बायोग्राफी में हम गौतम अडानी की सफलता की कहानी जानेंगे

अडानी की शैक्षिक योग्यता (Gautam Adani education qualification)

अडानी ने अपनी स्कूली पढाई सेठ चिमनलाल नागिदास(अहमदाबाद-गुजरात) से की थी और कॉलेज की पढाई के लिए उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय में वाणिज्य  विषय लिया लेकिन पारिवारिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था, इससे हमें ये पता चलता है कि आप अपनी ज़िन्दगी में कामियाब होने के लिए अपनी शैक्षिक योग्यता को दोष नहीं दे सकते,

Gautam Adani Net Worth 2023 (गौतम अडानी कुल संपत्ति

गैतम अदानी जिनका नाम आज पूरा विश्व  जान रहा है आज से कुछ साल पहले गौतम अदानी को भारत के बाहर कम लोग ही जानते थे

चलिए जानते हैं कि गौतम अडानी कितने नम्बर पर हैं bloomber के अनुसार गौतम अदानी की दुनिया के  21st इक्कीसवे अमीर आदमी बन गाएं हैं, जो कि कुछ दिनों पहले तीसरे स्थान पर थे, हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप पर मुसीबत आई और गौतम अडानी तीसरे से इक्क्सवे स्थान पर पहुंच गए, हालांकि बहुत से भारतीयों का ऐसा मानना है कि ये सब एक साजिश के तहत गया, लेकिन वहीं hindenburg का कहना है कि उसने 2 साल से अधिक समय रिसर्च किया है, गौतम अदानी एक ग़रीब परिवार से थे, गौतम अदानी का कोयला खनन का व्यापार विश्वस्तर पर फैला हुआ है  

Forbes’ Real Time Billionaire calculations के अनुसार अब गौतम अडानी का नाम दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गया है

  • क्या गौतम अडानी मुकेश अमबानी से ज़्यादा अमीर  हैं?
  • गौतम अडानी इस समय मुकेश अम्बानी से ज़्यादा अमीर वयक्ति हैं 
  • जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है
  • गौतम अडानी फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 5 (पांचवें) जगह बना ली है
  • गौतम अडानी, वारेन बुफेट को पछाड़कर पांचवे स्थान पर आ चुके हैं

सफल अडानी का व्यवसायिक सफर 

 जैसाकि  आप जानते हैं की अडानी एक सफल व्यवसायी हैं लेकिन गौतम अडानी जन्म से ही अमीर नहीं थे न ही एक व्यवसायी थे मतलब व्यवसाय उनको विरासत में नहीं मिला, गौतम अडानी इसलिए भी अलग है क्युकी कभी उन्होंने भी गरीबी की मार झेली है ऐसे सफल व्यवसायी कम ही हैं  उन्होंने कॉलेज छोड़ने बाद 2 सालों तक महेंद्र ब्रदर्स में मामूली पगार पर नौकरी किया,आपको बताता चलूँ की उनकी उम्र महज़ 18 की थी जब वो पैसे कमाने  मुंबई आ गए थे  

    उनका शुरूआती दौर बड़ा ही कष्टमयी रहा, जिन मुश्किलों में लोग अपनी क़िस्मत  को कोसने लगते हैं अडानी ने मेहनत की और 2 साल महेंद्र ब्रदर्स में नौकरी करने का बाद अडानी ने झावेरी बाजार में खुद का काम डायमंड ब्रोकरेज ऑउटफिट नाम से शुरू किया, ये वो समय था जब अडानी के जीवन में मोड़ आया 

गौतम अडानी की कहानी (Gautam Adnai story in hindi)

अडानी के  मनसुख भाई ने प्लास्टिक की एक यूनिट अहमदाबाद में लगाई जिसको चलने के लिए उन्होंने अपने भाई गौतम अडानी से कहा उसके बाद अडानी ने अपने बड़े भाई की पी वी सी युनिट  सम्भाली यह उस वक़्त की बात है जब अडानी के पास उनका अपना  स्कूटर भी नहीं हुआ करता था, वो अपने बचपन के दोस्त मलय महादेविया स्कूटर पर पीछे बैठे कर आया जाया करते थे उसके कुछ साल बाद उनकी कस्मात पलट गयी,जहाँ उनके पास खुद का स्कूटर तक नहीं था  मगर उंहोने 2005 में उन्होंने खुद का बीचक्राफ्ट जेट और 2008 में हॉकर जेट ख़रीदा, 

Adani Eterprises (अडानी इण्टरप्राइज़ेज़ की स्थापना)

 सन 1988 में ,एक्सपोर्ट – इम्पोर्ट कंपनी अडानी इण्टरप्राइजेज़ की स्थपना की जो देश की सबसे बड़ी एक्सपोट – इम्पोर्ट कम्पनी है जो अडानी ग्रुप का सहायक है 

अडानी इंटरप्राइजेज का हेडक्वाटर भारत के अहमदाबाद, गुजरात  में स्थित है 

Adani Group in hindi(अडानी समूह की स्थापना-अडानी ग्रुप का मालिक कौन है?)

  Adani Enterprises  का  सहायक है  अडानी समूह-adani Group

अडानी समूह भारत की एकीकृत कंपनी हैं, अडानी समूह ki स्थापना 1988 में हुई, 

Do you know about adani in hindi (क्या आप अडानी के बारे में जानते हैं?)

  • अडानी 2008 में मुंबई के ताज पैलेस होटल में हुए आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे थे। 
  • ऑस्ट्रेलया के कीसलैंड में कोयला खनन का अवसर मिला, ऑस्ट्रेलया सरकर ने जिसके लिए एक अरब का क़र्ज़ दिया, ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरणवादी ने कहा के ये प्रोजेक्ट पर्यावण को नुकसान पहुँचाएग जिस वजह से ये प्रोजेक्ट विवादों में आ गया हालाँकि 2019 में अडानी को 9 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया के कोयला खनन की आज्ञा मिल गयी.
  • अडानी को 2020 में भारत के सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-मुंबई में 74% की हिस्सेदारी हासिल हुई
  • फरवरी 2022 में अडानी समूह ने मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा, क्वालिटी बिजनेस मीडिया प्राइवेट (क्योंबीएम) में सिधारी ली
  • गौतम अडानी 2022 में एलोन मस्क, जेफ बज़ोज के साथ सेंटीबिलेनियर की सूची में शामिल हो गय हैं
  • लेकिन बाद में जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट आई जिसके कारण गौतम अडानी दुनिया 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची से बाहर हो गय, गौतम अडानी तीसरी स्थान से सीधा 11वें साथन पर पहुंच गए

अदानी ग्रुप सहायक कंपनियां

  1. Adani Enterprises
  2. Adani Power
  3. Ambujacement
  4. Adani Green energy
  5. ACC
  6. Adani transmission
  7. Adani ports and Sez
  8. NDTV news channel

“एक एंटरप्रेन्योर बनना मेरा ड्रीम जॉब है क्योंकि यह लोगों की दृढ़ता की परीक्षा लेता है। मैं कभी किसी से आदेश नहीं ले सकता था।

  • गौतम अडानी 

पढ़िए लेंसकार्ट के को फाउंडर पियूष बंसल की बायोग्राफी

एशिया का सबसे अमीर आदमी कौन हैं ?

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं

गौतम अडानी की कुल संपत्ति कितनी है?

Blooberg के अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति $137.4 बिलियन अमेरिकी हो गई है

क्या गौतम अडानी, मुकेश अम्बानी से अमीर हैं?

हां

गौतम अडानी के कितने बेटे हैं?

गौतम अडानी के 2 बेटे हैं जिनका नाम कारन और जीत अडानी है

अडानी का पूरा नाम क्या है?

गौतम अडानी है

अडानी पहले क्या करते थे?

गौतम अडानी पहले महेन्द्र ब्रदर्स की डायमंड कंपनी में काम करते थे जिसने वह डायमंड शॉर्टर का काम करतें थे

क्या अडानी जन्म से अमीर है?

नहीं ! गौतम अडानी जन्म से गरीब थे उन्होन संघर्ष कर के अपना नाम बनाया

दुनिया का तीसरा सबसे अमीर आदमी कौन है?

इस समय दुनियां का तीसरा सबसे अमीर आदमी “जेफ बेजोज़” हैं

गौतम अडानी कितने नंबर पर अमीर है?

गौतम अडानी अमीर व्यक्तियों की सूची में इस समय 21वें नंबर पर हैं


गौतम अडानी का घर किधर है?

गौतम अडानी अहमदाबाद में मीठाखली क्रॉसिंग के पास नवरंगपुरा में है

gautam adani kis jaati ke hain

गौतम अडानी जैन परिवार से हैं

ये भी देखें

1 thought on “गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi”

Comments are closed.

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,