(APY Chart)अटल पेंशन योजना ऑनलाइन – 2024 | Atal Pension Yojana in Hindi

(APY Chart)अटल पेंशन योजना ऑनलाइन 2024, अटल पेंशन योजना क्या है,APY चार्ट, APY Latest Update, अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करें, अटल पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म,अटल पेंशन योजना क्या है atal pention yojna 2023, क्या हैं नए बदलाव, अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी, atal pention yojna leatest news, atal pention yojna UP, naredra modi yojna, apy chart, Atal Pension Yojana in hindi(अटल पेंशन योजना chart)

Atal pention yojna in hindi, atal pention yojna 2022, APY, APY chart, narendra modi image, atal pention yojna latest news inhindi, atal pention yojna detal in hindi
Atal Pention Yojna

अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना हैं जिसे केंद्र द्वारा शुरू किया गया, ये योजना सरकर ने इसलिए शुरू की जिससे भविष्य सुऱक्षित  हो सके, चलिए जानते है क्या है ये सरकारी योजना 

योजना का नामअटल पेंशन योजना
कब शुरू हुई1 जून 2015 को
किसके द्वारा शुरू की गयी नरेंद्र मोदी द्वारा
Atal Pention Yojna Hindi

अटल पेंशन योजना क्या है (APY)

atal pension yojana in hindi :अटल पेंशन योजना(APY) नरेंद्र मोदी सर्रकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 को शुरू की गयी थी, चलिए जान लेते  हैं कि अटल पेंशन योजना में कोन शामिल हो सकता है 

ये भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

इस योजना का 18 से चालीस वर्ष के लोग लाभ उठा सकते हैं, इसमें एक किश्त महीना एक अवधी तक जमा करनी होगी जब 60 साल पुरे हो जाएंगे तब आपको 1000 से 5000 रु तक की मासिक दी  जाती है

इस योजना में अगर योजना से जुड़ने वाले व्यक्ति(पॉलिसी धारक) की 60  वर्ष से पहले मृत्यु हो जाती है तो इस योजना में जमा किया गया पैसा और अन्य लाभ उस व्यक्ति के वारिस या पालिसी धारक ने जिस व्यक्ति का नाम लिखवाया गया(नॉमिनी) उसे दे दिया जायेगा

अटल पेंशन योजना में कितना पेंशन मिलता है (अटल पेंशन योजना कैल्कुलैटर)

आपका प्लान कैसा है छोटा या बड़ा प्लान के हिसाब से ही पता लगेगा की आपका मासिक पेंशन कितनी  मिलेगी 

उदाहरण :

यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है तब इसमें प्रवेश करते हैं तो आपको पेंशन 42 वर्ष में प्राप्त होना शुरू होगी जिमे आपको 42रु प्रति माह निवेश करना होगा 1000 रु मासिक पेंशन प्राप्त होगा 

और अगर आप 40 वर्ष की उम्र में इस योजना में प्रवेश करते हैं तो पेंशन के लिए 20 वर्ष होंगे लेकिन इस स्थिति में निवेश राशि अधिक होगी इसमें आपको 1454 रु निवेश करने होँगे जिममें 5000 रु  मासिक प्राप्त होगा 

अन्य पढ़े एशिया कितने देश हैं

APY chart 

Atal pention yojna, APY Chart, Atal pention yojna in hindi, Samadgyan , sarkari yojna,(APY Chart)अटल पेंशन योजना ऑनलाइन 2024, अटल पेंशन योजना क्या है,APY चार्ट, APY Latest Update, अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करें, अटल पेंशन योजना  का रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म,अटल पेंशन योजना क्या है atal pention yojna 2023, क्या हैं नए बदलाव, अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी, atal pention yojna leatest news, atal pention yojna UP, naredra modi yojna, apy chart, Atal Pension Yojana in hindi(अटल पेंशन योजना chart)
Atal pention yojna (APY Chart)

अटल पेंशन योजना मृत्यु के बाद किसे मिलेगा लाभ

अटल पेंशन योजना मृत्यु होने प क्या होगाअटल पेंशन योजना में निवेश पूरा करने के बाद आपको मसिक पेंशन है, यदि आवेदक की अवधि पूरी होने से पहले  मृत्यु  हो जाती है तो अगर पत्नी जीवित हैं तो उनको इस योजना का  लाभ मिलेगा यदि उनकी भी मृत्यु हो गयी है  तो उनके बच्चो को मिलेगा  और यदि आवेदक ने किसी को नॉमिनी बनाया है तो उस व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा 

अन्य पढ़े: लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है

 अटल पेंशन योजना के नियम

  • आवेदक इस अवधि के दौरान ही पेंशन राशि को बदल भी सकते हैं 
  • यदि पेंशन काम करना है तो ग्राहक को अटल पेंशन योजना(APY) के तहत  लिया गया अतिरिक्त राशि को वापिस कर दिया जाएगा 
  • पेंशन भुगतान वर्ष में 1 बार अप्रैल महीने में बदला जा सकता हैं 

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य लोगो को पेंशन दे कर आत्मनिर्भर बनान है जिससे के भविष्य में होने वाली परेशिनी से रहत दी जा सके  

अन्य पढ़े

राजनीती के चाणक्य अमित शाह का जीवन परिचय

मुलायम सिंह यादव के कितने बच्चे हैं पूरा जीवन परिचय 


अटल पेंशन योजना में नया बदलाव ?

जो व्यक्ति इनकम टैक्स जमा करता है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है 

अटल पेंशन योजना क्या है?

यह केंद्र सर्कार द्वारा चलाई गयी योजना है जिसमे 18-40 वर्ष तक के व्यक्ति लाभ ले सकतें हैं
इसयोजना में 1000रु से 5000रु तक पेंशन मिलती है, जिसके लिए एक राशि किश्त प्रतिमाह जमा करना  


अटल पेंशन योजना  का लाभ कब से मिलेगा ?

60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलेगी

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,