सोनाली फोगाट का जीवन परिचय,निधन।Sonali Phogat Biography in Hindi

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय, निधन, करियर, शिक्षा, कुल संपत्ति, बीजेपी, हरियाणा, आयु,सोनाली फोगाट,पति, बायोग्राफी  इन हिंदी,नेटवर्थ, (Sonali phogat biography in hindi, Education, Age, Family, Daughter, hasband Photo, Latest News, Networth)

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय,निधन।Sonali Phogat Biography in Hindi
सोनाली फोगाट का जीवन परिचय,निधन

Table of Contents

Sonali phogat news,biography  

सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से 22 अगस्त 22 को निधन हो गया था, वह एक अभिनेत्री और बीजेपी नेता भी थी, हाल के चुनाव में उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा ज़िले में भाजपा से चुनाव लड़ा अगर आपको जानना  है कि सोनाली फोगाट कौन है, आयु, परिवार और पूरा जीवन परिचय तो हमारी इस लेख को पूरा पढ़ें हम जिसमे सोनाली फोगाट की जीवनी दे रहें हैं

सोनाली फोगाट संक्षिप्त जीवन परिचय

नामसोनाली सिंह
उपनामदेसा
आयु42 वर्ष (निधन के समय)
जन्मदिन21 सितम्बर 1979
जन्म स्थानफतेहाबाद,हरियाणा, भारत
मित्यु की तिथि22 अगस्त 2022
मृत्यु स्थानगोवा, भारत
पेशाअभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
वैवाहिक स्थितिविधवा
धर्महिन्दू 
जातीजाट
बेटी का नामयशोधरा
Short bio of sonali phogat

सोनाली फोगाट कौन हैं( Who is Sonali Phogat in hindi)

सोनाली फोगाट कौन है , सोनाली फोगाट एक भारतीय अभिनेत्री हैं और राजनीतिज्ञ हैं, सोनाली का असली नाम सोनाली सिंह है, सोनाली कई टीवी शो और फिल्म कर चुकीं हैं,सोनाली फोगाट बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं, फोगाट उनके मंच का नाम है जिस नाम से उन्हें पहचान मिली, सोनाली को उनके राजनीति से ज़्यदा उनके अभिनय से लोग जानते हैं सोनाली ने जिमि शेरगिल, रवि किशन जैसे कई  कलाकारों के  साथ काम किया हैं  सोनाली फोगाट ने टिक टॉक  पर भी अपनी पहचान बनाई थी, 22 अगस्त 2022 को इनका निधन हो गया 

सोनाली फोगाट का जन्म,परिवार, विवाह  

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितम्बर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था, इनका जन्म भुतन गांव के एक जाट परिवार में किसान के घर हुआ था, सोनाली का एक भाई और तीन बहन हैं, इनकी शादी इनकी बड़ी बहन के देवर के साथ हुई थी, दसवीं की पढाई पूरी करने के बाद इनके परिवार वालों ने इनकी शादी करा दी थी, इनके पति का नाम संजय फोगाट है, इनकी एक बेटी भी है, 2016 में इनके पति की ही मृत्यु हो गयी थी, इनके पति की मौत उनके ही फार्म हॉउस में संदिग्ध अवस्था में हुई थी जो विषय काफी सुर्ख़ियों में रहा था, इनके माता, पिता का नाम ज्ञान नहीं

सोनाली फोगाट की शिक्षा (Sonali Phogaad Education in  hindi)

सोनाली फोगाट टिकटॉक वीडियोज़ और केई टीवी शोज, के कारन पॉपुलर थी उनके फैंस में उक्सुकता  है ये जानने की कि वह कितना पढ़ी हैं तो चलिए जानते हैं ,

सोनाली फोगाट की एजुकेशन, उनकी स्कूली (शिक्षा) फातेहाबाद के पायनियर कान्वेंट स्कूल से हुई थी, उन्होंने महर्षि दयानन्द महाविश्वद्यालय से बी.ए में कला में स्नातक(ग्रजुएशन) की डिग्री हासिल की 

सोनाली फोगाट की करियर(Sonali Phoogaad Career in hindi)

  • सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में दूरदर्शन हिसार में हरयाणवी समाचार की रिपोर्टर के तौर से की, 
  • सोनाली फोगाट कई फिल्मे कर चुकी है और उन्होंने दूरदर्शन में रह कर भी बहुत सी फिल्मे मूवीस किया है 
  • इन्होने टीवी सीरियल “एक माँ जो बानी लाखों के लिए अम्मा” में काम किया 
  • इन्होने वेब सीरीज़ भी की है” द स्टोरी ऑफ़ बदमाशगढ़ “
  • इन्होने अपनी फैन फॉलोइंग टिक टॉक पर भी अच्छी खासी बना ली थी 
  • और इन्होने जिमि शेरगिल, रवि किशन जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया है 

सोनाली फोगाट राजनितिक सफर (Sonali Phogad Political career in hindi)

  1. सोनाली फोगाट ने अपना राजनितिक सफर  2008 में स्पीकर सुमित्रा महाजन से प्रेरित होकर शुरू किया, सुमित्रा महाजन सामाजिक कार्यों से प्रेरित हो कर राजनीति में क़दम रखा था   
  2. बीजेपी ज्वाइन करने के सन्दर्भ में सोनाली फोगाट ने सड़क परिवहन मिनिस्टर “नितिन गडकरी” से मुलाकात किया जिसमे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनकी मदद की 
  3. 2019 हरियाणा के आदमपुर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा, कांग्रेस से कुलदीप बिश्नोई उनके सामने चुनावों में खड़े थे परन्तु सोनाली फोगाट कुछ खास न कर सकीं जनता ने उन्हें नकार दिया और 29 हज़ार वोटों से हार गयीं 

सोनाली फोगाट विवाद (Sonali Phogat controvery in hindi)

सोनाली फोगाट अक्सर विवादों में बानी रहती थीं, सोनाली ने जब एक अधिकारी को थप्पड़ मारा था  तो काफी चर्चा में थी 2020 में सोनाली ने हरियाणा किसान अनाज मंडी के अधिकारी को थप्पड़ मारा और चप्पलों से भी उस अधिकारी की पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था और वो विवादों में घिर गयीं थीं, 

सोनाली किसान आंदोलन पर अपने बयानों के कारण भी काफी चर्चा में बनी हुई थी उन्होंने कहा था के “किसानो को बहकाया जा रहा हैं यह क़ानून किसानो के फायदे के लिए हैं केंद्र सरकार को चाहिए कि दिल से इस पर चर्चा करें जिससे किसान इस क़ानून का फ़ायदा समझ सकें 

2021 में सोनाली फोगाट ने फेसबुक लाइव में अनुसूचित जाति से जुड़ा आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किया था रजत कलसन जोकि एक एक्टिविस्ट हैं इस पर उन्होंने कानूनी नोटिस भेज दिया था कलसन चाहते थे कि फोगाट सार्वजनिक माफ़ी मांगे  

सोनाली फोगाट की शादी उनकी बड़ी बहन के देवर के साथ हुई ही हुई थी, उन्होंने अपनी बहन और बहनोई दोनों पर पुलिस शिकायत कराई थी जिसमे उन्होंने कहा था के उनके साथ मार पीट किया जा रहा है 

सोनाली फोगाट निधन(Sonali Phogat death)

अभिनेत्री और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की उम्र में  मौत हो गयी हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है,उनकी बहन का आरोप है की उनकी  मौत दिल का दौरा पड़ने के करण नहीं हुई इस के पीछे साजिश है

सोनाली  की कुल संपत्ति( Sonali Phogat Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोनाली फोगाट ने खुद चुनाव में दिए शपत पत्र में बताया था की उनकी 25 लाख 61 हज़ार रुपय की चल संपत्ति और 2 करोड़ 48 लाख 50 हज़ार की अचल संपत्ति बताई थी 

 

कुछ शब्द

हमने इस आर्टिकल में टेलीवीज़ल और फिल्मों में  चुकी सोनाली फोगाट के निधन पर सोनाली फोगाट के बारे में जाना सोनाली फोगाट अभिनेत्री और बीजेपी नेता थीं जिनकी संदिध मौत हो गयी सोनाली फोगाट बिग्ग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, इनके निधन पर सोनाली फोगाट का जीवन परिचय पढ़ा जो अब हमरे बीच नहीं हैं, 

हमें ये जानकारी जुटाने में बहुत मेहनत लगती हैं हम उम्मीद करतें है हमारे जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आयी है तो हमें सपोर्ट करें, जिससे हम आपके लिए और भी जानकारी ला सकें 

अगर आपको बिग्राफी, व्यपार, इतिहास जैसी जानकारी चाहते हैं तो कृपया साइट www.sgblogshindimen.net को सब्सक्राइब करें

सोनाली फोगाट का निधन कब हुआ

22 अगस्त 2022

सोनाली फोगाट का निधन कहाँ हुआ

सोनाली फोगाट का निधन गोवा में हुआ  

सोनाली फोगाट के पति का नाम क्या है

सोनाली के पति संजय फोगाट है

सोनाली फोगाट की बेटी का नाम क्या है

सोनाली फोगाट का नाम यशोधरा है

सोनाली  फोगाट की कुल संपत्ति कितनी है

 2 करोड़ 48 लाख 50 हज़ार

सोनाली फोगाट क्या काम करती थी?

सोनाली फोगाट बीजेपी की नेत्री थी, पंजाबी की फिल्मों में काम करती थीं, ओर म्यूजिक वीडियो में काम किया है

सोनाली फोगाट की मौत कब हुई?

सोनाली फोगाट की गोवा के एक रिटोरेंट में 5 अगस्त 2022 को मौत हुई थीं,

सोनाली फोगाट के कितने बच्चे हैं?

सोनाली फोगाट की एक बेटी है

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,