लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है | lucknow mein kya Famous hai

लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है, लखनऊ में खाने में क्या फेमस है, lucknow mein kya Famous hai, लखनऊ के पर्यटन स्थल, lucknow prasiddh 

लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है | lucknow mein kya Famous hai

स्वागत है दोस्तों हमारे ब्लॉग में और जिसमे जानेंगे लखनऊ क्यों प्रसिद्ध है या लखनऊ में क्या प्रसिद्द हैं? लखनऊ पूरी दुनियां में कई कारणों से प्रसिद्ध है, लखनऊ, जिसका नाम सुनते ही  उर्दू ज़ुबान, तहज़ीब, नवाबों का शहर, अदब, हमारे दिमाग में घूमने लगता हैं, लखनऊ, भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी है, चलिए जानते हैं कि लखनऊ में क्या मशहूर हैं, लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है( lucknow mein kya Famous hai)

लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है? (Lucknow Mein Kya Famous hai ) 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दुनिया भर में एक अलग ही पहचान है, लखनऊ का इतिहास लगभग 400 साल पुराना है जब यहां नवाबों का राज था, नवाबों की बनवाई ऐतिहासिक इमारतें यहां बहुत प्रसिद्ध हैं, इन ऐतिहासिक इमारतों को देखने देश और विदेश से लोग आते हैं, लखनऊ में बानी इमारतों को देखने से मालूम होता है की ये कितनी पुरानी और अद्भुद है 

लखनऊ क्यों प्रसिद्ध है ( Why Lucknow Famous) 

  • रूमी दरवाज़ा 
  • नवाबों का शहर 
  • बड़ा इमामबाड़ा 
  • चिकनकारी 
  • लखनऊ का खाना 
  • चारबाग़ रेलवे स्टेशन 
  • घंटाघर 
  • चिड़िया घर 
  • रेज़ीडेंसी 
  • पिक्चर गैलेरी 

लखनऊ में मुख्य पर्यटक स्थल

1.रूमी दरवाज़ा

लखनऊ एक गेट है जो दुनियां भर में प्रसिद्ध है, जिसको रूमी दरवाज़ा कहा जाता है, ये लखनऊ एक पहचान हैं

 2. नवाबों का शहर

लखनऊ शहर नवाबों के शहर के नाम से प्रसिध्द है,  लखनऊ यहां के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह थे 

3. बड़ा इमामबाड़ा

लखनऊ बड़ा इमाम बाड़ा के कारण से भी प्रसिद्ध है, जिसको नवाब आसीफुदौला  ने बनवाया था, कहा जाता है जब यहां अकाल पड़ा लोगों के के पास काम नहीं था तब यहां के नवाब ने कुछ इमारतों के निर्माण कार्य की योजना तैयार करवाई जिसमे बड़ा इमामबाड़ा, भी है 

4.चिकनकारी

लखनऊ के नवाब वास्तुकारी, और कला को बड़ी अहमियत देते थे यही वजह है यहाँ की चिकनकारी जो की हाथ से कपडे पर की गयी कढ़ाई(Embroidery) दुनिया भर में खरीदा जाता है, और मुझे नहीं लगता के अब इस को नहीं जानता है,  चिकनकारी लखनऊ की विरासत में से हैं, यह हलके कपडे पर हाथ से की गयी कढ़ाई होती है, लखनऊ की चिकनकारी प्रसिद्ध है, यह चिकनकारी कपडे आपको चौक मार्किट में मिल जाएंगे   

5.लखनऊ का खाना

लखनऊ का खाना भी प्रसिद्ध है, लखनऊ का स्वाद दुनियां भर में पसंद किया जाता है, यहां के खाने का स्वाद लोग खूब पसंद करतें है और यही वजह लोग यहां का खाना खाने के लिए भी आते है, यहां का खाने में टुंडे कबाब पराठे, लखनऊ की बिरयानी, कुल्चा नहारी जैसी नॉन वेज ज़ायका प्रसिद्ध है 

  यह भी पढ़े लखनऊ की भूल भुलैय्या का इतिहास

6.चारबाग़ रेलवे स्टेशन

लखनऊ का रेलवे स्टेशन भी प्रसिद्ध है, खूबसूरती के लिए भारत का सबसे खूबसूरत लखनऊ रेलवे स्टेशन है जिसका नाम चारबाग रेलवे स्टेशन हैं, इस रेलवे स्टेशन को अंग्रेजों के समय बनवाया गया था, 

7.घंटाघर 

लखनऊ का घंटाघर भारत का सबसे ऊँचा घंटाघर है, यहाँ पर्यटक घूमने आते हैं, लखनऊ के हुसैनाबाद में बना यह घण्टाघर अपनी खूबसूरती से दुनिया भर में जाना जाता हैं, यहाँ लोग चाय की चुस्कियों के साथ शाम के का आनंद लेते हैं 

8. चिड़िया घर

लखनऊ का चिड़िया घर जिसका नाम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान है लखनऊ का चिड़िया घर प्रदेश का सबसे पुराना चिड़िया घर है, 1921 में इसे स्थापित किया गया था,

9 रेज़ीडेंसी

लखनऊ में बानी रेज़ीदेसी अंग्रेज़ों की लड़ाई के निशानी है जिसका भी एक इतिहास है, यहाँ आपको अंग्रेज़ों से युद्ध में हुए गोला बारी के निशानों को  अब तक देखे जा सकते हैं ( कहा जाता है कि अंग्रेज़ो की पहली लड़ाई यही से शुरु हुई, जिसको क्रांतिकारियों ने ईमारत को घेर कर गोली बारी की थी, यहाँ लोग अब पर्यटक घूमने आते  हैं 

10 पिक्चर गैलरी

 ये पिक्चर गैलेरी घंटाघर और तालाब के सामने बानी है, यहाँ नवाबों और लखनऊ की इतिहासिक तस्वीरों को संजों के रखा गया है, आप इसे म्युसियम भी कह सकते हैं जहाँ, उस समय की पुरानी तस्वीर रखी हैं जिसमे जाने पर आपको गाइड उन तस्वीरों का इतिहास बताता है 

लखनऊ के लूलू माल की पूरी जानकारी

लखनऊ में खाने में क्या फेमस है (Lucknow me Khane me Kya Famous Hai)

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि लखनऊ का खाना बहुत प्रसिद्ध है, लखनऊ का लज़ीज़ ज़ायका  (स्वादिष्ट) खाने का स्वाद दुनियां में कहीं भी नहीं मिलता अगर मै अपनी बात करूँ तो  मैंने गल्फ देश में खाना खाया है लेकिन मुझे अपने देश के खाने जैसा स्वाद नहीं मिला और खासतौर से लखनऊ का स्वाद 

चलिए आगे जानते आखिर लखनऊ में खाने में क्या फेमस है 

लखनऊ में खाने में क्या फेमस है (Lucknow me Famous Food)

  • बिरयानी 
  • कबाब-पराठा 
  • कुल्चा-नहरी 
लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है,lucknow mein kya Famous hai, Famous food in Lucnkow,
Kabab, Tunday kabab, लखनऊ में खाने में क्या फेमस है (Lucknow me Famous Food)
Kabab
लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है,lucknow mein kya Famous hai, Famous food in Lucnkow,
Kabab, Tunday kabab, लखनऊ में खाने में क्या फेमस है (Lucknow me Famous Food), Kulcha Nahari, Biryani, Lucknow Biryani,
लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है,lucknow mein kya Famous hai, Famous food in Lucnkow,
Kabab, Tunday kabab, लखनऊ में खाने में क्या फेमस है (Lucknow me Famous Food) Basket-Chat

लखनऊ रूमी दरवाज़ा

लखनऊ पिक्चर गैलरी न्यूज़

लखनऊ में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं 

लखनऊ आएं और शॉपिंग न करें ऐसा तो हो नहीं सकता, हम आपको बताएंगे की लखनऊ में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं, खास तौर से ये मार्किट लड़कियों को खूब भाएगी, आप हमारे बेहतरीन पाठक है क्योकि आप मेरे इस जानकारी को यहाँ तक पढ़ रहें है, इसलिए मेरा भी फ़र्ज़ बनता है आपको सही जानकारी दूँ ,  लखनऊ की अमीनाबाद मार्किट सस्ता लखनऊ कपड़ा मार्किट है, यहाँ पहुंचने के किये आप लखनऊ में कहीं से भी अमीनाबाद बाजार( मार्किट)  बता कर पहुंच सकते हैं, और उसके बाद दूसरे नंबर पर है नख्खास मार्किट यहाँ भी आप सस्ते कपड़ें खरीद सकते हैं। 

लखनऊ में क्या प्रसिद्ध है,lucknow mein kya Famous hai, Famous food in Lucnkow,
Kabab, Tunday kabab, लखनऊ में खाने में क्या फेमस है (Lucknow me Famous Food) लखनऊ में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं ( Lucknow Market ) Aminabad Market, अमीनाबाद मार्किट

Q : लखनऊ का मुख्य भोजन क्या है?

A : बिरयानी और गलावटी कबाब

Q : लखनऊ का पुराना नाम क्या है?

A : लखनऊ का पुराना नाम अवध है

Q : लखनऊ की सबसे अच्छी बात क्या है?

A : लखनऊ में सबसे अच्छी बात यही की तहज़ीब, बोली,  और यहाँ की ऐतिहासिक इमारतें

Q : लखनऊ में क्या खास है?

A : लखनऊ खास ऐहसिक इमारतों, खाने, तेहज़ीब, मेहमान नवाज़ी के लिए जाना जाता है

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,