राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, कब, क्यों मनाया जाता है, इतिहास,निबंध । National Teachers Day Essay in hindi, 5 Sept-2022 

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस,इतिहास,क्यों, कब मनाया जाता हैं, क्यों, टीचर्स डे, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, अध्यापक दिवस, अंरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस,निबंध, कविता, पर भाषण,इन हिंदी, शिक्षक का महत्त्व, अवसर, इंडियन, भारतीय, निबंध 12 लाइन, कार्ड शकषक दवस कब( Teachers day Card,  2022, Teachers day speech in hindi, Teachers day india,of speech, 2022, Shikshak Divas, Kab manaya jata hai)

 राष्ट्रीय शिक्षक दिवस, कब, क्यों मनाया जाता है, इतिहास,निबंध । National Teachers Day Essay in hindi, 5 Sept-2022 , शिक्षक दिवस की शुभकामनायें, राष्ट्रीय शिक्षक दिवस,इतिहास,क्यों, कब मनाया जाता हैं, क्यों, टीचर्स डे, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, अध्यापक दिवस, अंरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस,निबंध, कविता, पर भाषण,इन हिंदी, शिक्षक का महत्त्व, अवसर, इंडियन, भारतीय, निबंध 12 लाइन, कार्ड( Teachers day Card,  2022, Teachers day speech in hindi, Teachers day india,of speech, 2022)
 शिक्षक दिवस की शुभकामनायें

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब, क्यों मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस(Shishak Divas)एक महत्वपूर्ण दिन है इसलिये हमें यह मालूम होना चाहिए कि शिक्षक दिवस या(अधपक दिवस)कब होता है, भारत में शिक्षक  दिवस सितम्बर महीने में मनाया जाता है, चलिए जानते हैं के इस दिन को कब और  क्यों मनाया जाता है  

शिक्षक दिवस इतिहास 

शिक्षक दिवस का इतिहास क्या है? : गुरु और शिष्य का सम्मानजनक रिश्ता होता है शिक्षक अपने शिष्य को हर गुड़ सिखाता हैं जिससे वह भविष्य में आगे बढ़ सकें,भारत में शिक्षा दिवस पर गुरु को सम्मान देने हेतु सितम्बर के महीने में 5 तारीख को मनाया जाता है,शिक्षक दिवस दुनिया भर में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, शिक्षक दिवस  के अवसर पर  शिष्य अपने गुरु(शिक्षक) को सम्मानित कर बधाइयां देते हैं,शिक्षक दिवस (Teachers day) को एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता है, यह एक त्योहार की तरह ही हैं, 

भारत में राष्ट्रीया शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को बनाया जाता है, भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के  जन्मदिन पर उनकी याद में मनाया जाता है, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन  भारत के पहले उप राष्ट्रपति हैं  

शिक्षक दिवस(Teachers day)की  स्थापना 1962 में हुई , जब सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने तो उनके जन्म दिन पर छात्रों ने उनका जन्म दिन मानना चाहा तो  उन्होंने इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मानाने की इच्छा ज़ाहिर की तब से सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं 

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और आज़ादी के बाद के दूसरे राष्ट्रपति थे, डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1888 में तमिलनाडु के त्रिपानी गाँव में हुआ था, वह एक ब्राह्मण परिवार से थे, उनको किताबे पढ़ने का बहुत शौक़ था, वह बहुत विद्वान व्यक्ति थे , यह राष्ट्रपति बनने से पहले एक महान शिक्षक थे,

राधाकृष्णन ने कहा था 

“पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहाँ कुछ न कुछ सीखने को मिलता है”

शिक्षक का महत्व

शिक्षक हमारा पथ प्रदर्शन करते हैं,जीवन में हमको सही राह के लिए हमें शिक्षक की आवश्यकता होती है जो हमें उन्नति की राह दिखता है, शिक्षक एक ज्ञान का भंडार होता है जो ज्ञान अपने (शिष्य) स्टूडेंट को बाट  देता हैं,जिससे शिष्य सही और ग़लत को भली भाति समझ सकें 

एक शिक्षक की दी हुई शिक्षाओं से ही हम भविष्य में विश्व में उन्नति कर पाने में सक्षम हो पातें हैं, इसलिए हमारे जीवन में एक शिक्षक का बड़ा महत्त्व है, हमें सदैव उनका सम्मान आदर होना चाहिए क्युकी माता पिता की तरह  एक शिक्षक का भी महत्वपूर्ण स्थान है  

शिक्षक दिवस(Teachers day) के दिन स्कूलों में कई कार्क्रम होते हैं और बच्चे टीचर्स को उपहार देते हैं, बच्चे उनसे आशीर्वाद लेते है, टीचर्स बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं 

यह भी पढ़ें-

घूमने की जगह, रूमी दरवाज़े का इतिहास क्या है?

अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है 

1994 में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे को पहले बार मनाया  गया, इस दिन को मानाने की घोषणा यूनेस्को दूर की गयी, इस दिन को मानाने का उद्देश्य शिक्षकों का  महंत्व बढ़ाने, शिक्षकों के प्रति सहयोग बढ़ाने का था

टीचर डे ‘कार्ड’ कैसे बनाया जाता है

जैसा की आप जानते हैं पूरे भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर को सर्वापल्ली राधाकृष्णन की  याद में उनके जन्म दिन पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है, इस दिन बच्चे अपने शिक्षक/टीचर को  बहुत से उपहार देतें हैं जिसमे आप हाथ से बने कार्ड भी दे सकते है इससे एक अच्छी भावना प्रकट होती है 

आप Video कर सीख सकते हैं के ग्रीटिंग कार्ड कैसे बनायें 

credit : Mukta Art craft

अन्य देशों में कब मनाया जाता है टीचर्स डे

विश्व भर में अलग अलग तिथि को इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाया जाता है, ज़्यदातर इस दिन को अक्टूबर में सितम्बर के बीच मनाया जाता है 

भारत5  सितम्बर
फिलीपीन
रूस
पकिस्तान
 5 अक्टूबर
अर्जेंटीना11सितम्बर
ऑस्ट्रेलियाअक्टूबर महीने का
अंतिम शुक्रवार
ब्राजील15 अक्टूबर
अल्बानिया8 अक्टूबर
हांककॉन्ग12 सितम्बर
हंगरीजून का पहला शनिवार
इंडोनेशिया25 नवम्बर
ईरान2 मई
मलेशिया16 मई
मेक्सिको15 मई
मंगोलियाफरवरी पहला सप्ताह
पेरू 6 जुलाई
पोलैंड14 अक्टूबर
सिंगापुर1 सितम्बर
दक्षिण कोरिया15 मई 163 से सियोल में 1964 से चुंजू शहर में
ताईवान28 सितम्बर
थाईलैंड16 जनवरी
तुर्की28 नवम्बर
संयुक्त राज्य अमेरिका 6 मई
सऊदी अरब, अल्जीरिया, टूनीशिया,
यमन, जॉर्डन, सयुस्क्त अरब अमीरात,
ओमान सीरिया, मिश्रा, लीबिया, क़तर, बहरीन,
मोरक्को अन्य इस्लामिक देश
26 फरवारी
International Teachers day in hind Chart

शिक्षक दिवस पर भाषण (Teacher’s day speach in hindi) 

(Speach for Teachers dayin hindi): हम अपने इस लेख शिक्षक दिवस (इतिहास) निबंध में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश किया है, हमारा लेख थोड़ा बड़ा हो सकता है क्यों की हमारी कोशिश यह रहती है की आप तक सही और पूरी जानकारी पंहुचा सके 

काफी बच्चों को शिक्षक दिवस के दिन के विद्यालय के कार्यक्रम में भाषण देना है और सोच रहें हैं कि क्या स्पीच दें हम आपकी मदद करेंगे,आपको शिक्षा दिवस पर आसान (स्पीच) भाषण देने के लिए स्पीच की शुरुआत मुख्य अतिथि, शिक्षकों और दोस्तों को संबोधित करते हुए शुरू करेंऔर जितने लोग हैं उनका भी संबोधन करें

जैसे 

नमश्कार !

माननीय मुख्य अतिथि, आदरणीय शिक्षकों, और मेरे प्यारे दोस्तों

अब स्पीच शुरू करने से पहले ये याद रखें

  1. शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को भारत के पहले उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाते हैं
  2. डॉ राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे
  3. शिक्षक दिवस 5 सितम्बर 1962 में भारत का पहला शिक्षक दिवस मनाया गया 

फिर अपना नाम लेकर कहें शिक्षक  मैं आपका स्वागत करता हूं आप सबको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आज इस शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक के प्रति विचार रखता हूं सबसे पहले मई आप सबा शुक्रिया ऐडा करना चाहूंगा क  आपने मुझे मंच पर बोलने के लिए मौका दिया 

इस कविता को पढें

बिन गुरु नही होता जीवन साकार,

सिर पर होता जब गुरु का हाथ

तभी बनता जीवन का सही अकार 

गुरु ही है सफल  जीवन का आधार

शिक्षक एक पेड़ की तरह होता है जो हमें फलसरूप ज्ञान देता है,माता, पिता के बाद हमारे जीवन को सँवारने वाले शिक्षक ही हैं, हम अपने जीवन में ज्ञान बिना  आगे नहीं बढ़ सकते और न ही शिक्षक एक सच्चा शिक्षक हमरे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से सामना करना सीखता है 

आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन सरपल्ली राधाकृष्णन जी का  जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप  में मनाते  हैं, भारत के उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति कहते थे के उनका जन्म की जगह शिक्षक दिवस मनाया जाये, उन्होंने तो पूरे संसार को विद्यालय कहा है जिसमे हम कुछ नया सीखते हैं, जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने  

मै सभी शिक्षाको का धन्यवाद करता हु क्युकि वह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हु हम आपकी आभारी हैं आप हमारे भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कोशिशों में लगे रहते हैं 

 आप सभी शिक्षकों का दोबारा धन्यवाद 

अन्य पढ़ें-

कितना पढ़ें हैं असदुद्दीन ओवैसी, पढ़िए  जीवन परिचय

एशिआ के सबसे बड़े अमीर गौतम अडानी का जीवन परिचय

कैसे बानी लेंसकार्ट, पढ़िए पियूष बंसल की कहानी

सबसे खतरनाक बॉक्सर माइक टायसन पूरी जीवनी

लखनऊ  मॉल क्यों है इतना ख़ास पूरी जानकारी  

और वेब स्टोरिएस देखने के लिए क्लिक करें 

शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को क्यों मनाया जाता है?

भारत में राष्ट्रीया शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को बनाया जाता है भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के  जन्मदिन पर उनकी याद में मनाया जाता है, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन  भारत के पहले उप राष्ट्रपति हैं  

शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

भारत में राष्ट्रीया शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को बनाया जाता है

शिक्षक दिवस की शुरूआत कैसे हुई?

शिक्षक क दिवस(Teachers day)की  स्थापना 5 सितम्बर  1962 में हुई , जब सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने तो उनके जन्म दिन पर छात्रों ने उनका जन्म दिन मानना चाहा तो  उन्होंने इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मानाने की इच्छा ज़ाहिर की तब से सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं 

शिक्षक दिवस किसकी याद में मनाया जाता है?

सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,