मुक्केबाज़ माइक टायसन का जीवन परिचय । Boxer Mike Tyson biography in hindi,Networth -22

माइक टायसन, कौन हैं, नेट वर्थ,पत्नी,बेटी धर्म, बच्चें,की जीवनी, मुक्केबाज़ी, बॉक्सर,फाइट, शिक्षा इन हिंदी, आय , जानकारी (Mike Tyson, Wife age, Net worth, record,Children,Jivni, birthday, Net worth,  Height in feet, information, mike tyson religion, father,  parents, mike tyson kaun hai, mic tyson)

मुक्केबाज़ माइक टायसन का जीवन परिचय । Boxer Mike Tyson biography in hindi,Networth, संक्षिप्त जीवनी(Short Bio)
माइक टायसन कौन है, शुरुआती जीवन, बॉक्सिंग करियर,तथ्य, माइक टायसन मुक्केबाज़ी का रिकॉर्ड, शिक्षा, अवार्ड्स, उपलब्धियां,  कुल संपत्ति,mike tyson image
Mike Tyson Biography in hindi

Table of Contents

माइक टायसन का जीवन परिचय(Mike Tyson Biography in Hindi) 

दोस्तों हमारा मकसद आपको प्रसिद्ध व्यक्तियों से जुड़ी जानकारियाँ आप तक पहुंचना  है, हम आपके लिए ऐसे लोगो से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरिया लातें हैं, आज हम ऐसे व्यक्ति का जवान परिचय जानेंगें जिनको एक खतरनाक व्यक्ति, विश्व प्रसिद्द बॉक्सर के रूप में जाना जाता है,जिसके करियर में विवाद भरे पड़ें हैं जो 13 साल की उम्र तक 32 बार जेल जा चुके हैं, आशचर्य हुआ न ! चलिए पढ़ते हैं बॉक्सर माइक टायसन की बायोग्राफी (Mike Tyson Biography in hindi)  बहुत से लोग इनकी बॉक्सिंग के बारे में जानते हैं लेकिन इनकी निजी जीवन के बारे में कम ही लोग जानते हैं,आज माइक टायसन के इस जीवन परिचय में टायसन से जुड़ी ज़्यदा से ज़्यदा जानकारी देने की कोशिश करेंगे  

माइक टायसन की संक्षिप्त जीवनी(mike tyson in hindi Short Bio)

नामअब्दुल अज़ीज़
पूर्व नाममाइक टायसन
उपनामकिड डायनामाईट, आयरन माइक
पिता का नाम(Father) परसेल टायसन
सौतेलेजिम्मी किर्कपैट्रिक
माता का नामलॉर्न
लंबाई5 फीट 11इंच
पत्नियों के नाम(1)रॉबिन गिवेंस
 (2)मोनिका टर्नर
 (3)एल स्पाइसर
ट्रेनरडी’अमाटो
जन्म स्थान ब्रुकलेन, यूएसए Brooklyn(USA)
धर्म(religion)मुस्लिम(Muslim)
पेशामुक्केबाजी (बॉक्सिंग
नागरिकताअमेरिका
कुल संम्पती10 मिलियन
Mike Tyson Short bio

माइक टायसन कौन है(Who is Mike Tyson in hindi)

mike tyson kaun hai:माइक टायसन एक खेल जगत का ऐसा नाम है जिसे हर वह व्यक्ति जनता है जो खेल जगत से रिश्ता रखता है, हो सकता है आप इस नाम से वाकिफ न हों कि माइक टायसन कौन है? तो आपको बता दें की माइक टायसन बॉक्सिंग की दुनिया के एक प्रसिद्द व्यक्ति हैं, माइक टाइसन एक अमेरिकी बॉक्सर हैं, टायसन का पूरा नाम माइक जेरार्ड टायसन है माइक टाइसन बॉक्सिंग में सबसे कम उम्र के विश्व हेवी वेट विजेता (World’s Heavyweight Champion)हैं, वह अपने जीवन में कई बार जेल जा चुकें हैं, एक ऐसा आदमी जिसको “द बैडेस्ट मैन इन द प्लैनेट” कहा जाता है 

माइक टायसन शुरुआती जीवन(Early Life) 

माइक टायसन एक अमरिकी प्रोफेशनल मुक्केबाज़(Boxer),वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन हैं माइक टायसन का जन्म 30 जून 1966 में ब्रुकलेन, अमेरिका में हुआ था, टायसन एक गरीब परिवार से थें, 2 वर्ष की आयु में उनके पिता उन्हें छोर कर चले गए, वैसे तो इनके पिता परसेल टायसन हैं जो वास्तविक पिता हैं परंतु टायसन ने पिता का दर्जा जिम्मी किर्कपैट्रिक को दिया है, टायसन के दो भाई बहन भी हैं उनके बाद उनकी माँ ही उनका और उनके भाई बहनों का पालन पोषण करती थीं, माईक टायसन बचपन से ही शरारती थें, आर्थिक स्थिति ना अच्छी होने के कारण इनकी माँ, इनको पड़ोसी राज्य ब्राउंसविले ले गईं जो बड़े अपराध के मामले में में काफी जाना जाता था, और जब टायसन 16 वर्ष के थे,1982 में इनकी माँ लॉर्न की भी कैंसर के कारण मृत्यु हो गयी, 

बचपन में जब टायसन तोतले थे तो लड़के उन्हें चिड़ाते थे उनसे निपटने के लिए सड़क पर लड़ने का हुनर भी आ गया था, टाइसन उनको टायसन खूब मारते थे, इस तरह वह अपराधों से जुड़ते गाएं, उनके इन्ही अपराध के कारण बचपन में 13 साल की आयु में 32 बार जेल जाना पड़ा, इतना ही नहीं उनके अपराधिक मामले बढ़ते गए, उनको “बैडेस्ट मैन इन दी प्लेनेट” धरती पे सबसे बुरा आदमी के नाम से पहचाना जाने लगा था 

माइक टायसन बॉक्सिंग करियर (Mike Tyson Boxing career in hindi)

माइक टायसन का बॉक्सिंग करियर विवादों से घिरा हुआ था, उनके इसी बुरे बरताब के कारण उनको एक सुधार स्कूल भेज दिया गया, जहाँ टायसन की मुलाक़ात बॉबी स्टीवर्ट से हुई, जो मुक्केबाजी(boxing) के शौखीन थे, टायसन चाहते थे कि स्टीवर्ट उनको मुक्केबाजी के दांव पेंच सिखाए,परन्तु स्टीवर्ट की इच्छा नहीं थी फिर उन्होंने सोचा के टायसन स्कूल मे मेहनत करेंगे तो बॉबी स्टीवर्ट ने टायसन को सीखना शुरू किया, जब स्टीवर्ट ने उनको सिखाया तो ये अनुभव हुआ कि उन्होंने जो कुछ टायसन को सिखाया वो पहले से ही जानते थे, स्टीवर्ट को टायसन में बॉक्सिंग में कैरियर बनाने की संभावना दिखी स्टीवर्ट ने बॉक्सिंग मैनेजर और ट्रेनर डी’अमाटो (Cus D’Amato) के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा, उन्होंने जोस टोरेस और पैटरसन जैसे बड़े कमियाब खिलाड़ी की सफलता में भी बड़ा योगदान दिया हैं, डी मैटो ने  टायसन से भविष्यवाणी की तरह कहा कि “किसी दिन हेववेट चैंपियन बन सकते हो”

टायसन के करियर की शुरुआत

  • 1985 में टायसन ने अपनी पहली पेशेवर लड़ाई मर्सिडीज हेक्टर के खिलाफ खेली  
  • पहले ही वर्ष टायसन ने 28मैच खेले 
  • 1987 में सुपर हैवीवेट पदक जीता जिसमे उन्होंने बिग को 7वें राउंड में हराया था
  • टायसन सबसे कम उम्र के डब्ल्यूबीसी वर्ल्ड बॉक्सिंग कॉउंसिल (WBC), वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन (WBA) और इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशशन IBF)  विश्व हेवीवेट का खिताब जीता बनें
  • माइक फिल्मी दुनिया में भी काम कर चुके हैं 
  • 2005 में माइक टायसन ने बॉक्सिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया 

माइक टायसन का परिवार,पत्नी, बच्चें  (Mike Tyson family,Wife, Children in hindi)

इनके वास्तविक पिता का नाम परसेल टायसन हैं, टायसन ने पिता का दर्जा जिम्मी किर्कपैट्रिक को दिया है, इनकी माँ का नाम लॉर्न है, टायसन तीन शादी कर चुके हैं, माइक 8 बच्चों के पिता हैं टायसन ने पहली शादी 1988 में (1)रॉबिन गिवेंस से किया जोकि एक अभिनेत्री हैं, यह रिशता एक साल में ही टूट गया, उन्होंने दूसरी शादी (2)मोनिका टर्नर से किया, मोनिका टर्नर  पेशे से डॉक्टर हैं, परन्तु ये भी शादी भी ज़्यदा दिन न चल सकी 2003 में इनसे भी नाता दूट गया, टायसन ने तीसरी शादी 2009  में (3)एल स्पाइसर से किया ये रिश्ता अबतक क़ायम है 

माइक टायसन खतरनाक तथ्य (Mike Tyson Dengerous Facts in hindi)

1997 में एक मैच के दौरान फाइट में इवांडर होलिफील्ड के कान को काट कर हैरान कर देने वाली बड़ी घातक फाइट लड़ी, बाद में उनका कान रिंग में पड़ा था, इनकी इस तरह की खतरनाक तरीके से फाइट के कारण इनका बॉक्सिंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया था, इनको अयोग्य घोषित कर दिया गया था, हालांकि बाद में इनका लाइसेंस फिर जारी कर दिया गया 

माइक टायसन शेर पालने के शौक़ीन हैं साल में 1करोड़ रुपए खर्च करते हैं उनकी देखे रेख में

1992 में माइक को यौन शौषण के आरोप में जेल हुई थी, टाइसन ने  3 साल की सजा काटी थी

माइक टायसन मुक्केबाज़ी का रिकॉर्ड(Mike Tyson Boxing record in hindi)

mike tyson total win and loss:माइक टायसन बॉक्सिंग के रिकॉर्ड की बात करे तो बड़ा ही अच्छा स्कोर रहा है, इन्होने बॉक्सिंग रिकॉर्ड में टोटल 58 फाइट्स खेलीं, जिसमे से 50 में इन्हें जीत हासिल हुई है, 6 हारे थे(44 पहले राउंड नॉकआउट में ही जीता था), 2 नो कंटेस्टेंट थे 

माइक टायसन की शिक्षा (Mike Tyson Education in hindi)

माइक टायसन ने गरीबी के कारण हाईस्कूल बीच में ही छोड़ दिया था,

1989 में टायसन को सेन्ट्रल युनिवेर्सिटी से मानवीय पत्रों में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया

सोनाली फोगाट की जीवनी यहां पढ़ें

माइक टायसन अवार्ड्स, उपलब्धियां  (Mike Tyson Awards in hindi) 

  1. 1982 में जूनियर ओलम्पिक में रजत पदक विजेता बने थे 
  2. माइक टायसन को 1985 में “रिंग मैगज़ीन प्रॉस्पेक्ट ऑफ़ द  ईयर” मिला  
  3. 1986, 1988 में “रिंग मैगज़ीन फाइटर ऑफ़ दी ईयर” मिला 
  4. 1987, और 1989 में शुगर रे रॉबिंसन अवार्ड विजेता बने 
  5. 1989 में बीबीसी स्पोर्ट्स की ओर से ओवरसीज पर्सनेलिटी “पर्सनेलिटी ऑफ़ दी ईयर” मिला 
  6. 1989-1990 टायसन 20साल की उम्र में वर्ल्ड हेवीवेट विजेता बनें

माइक टायसन की बेटी( Mike Tyson Daughter  in hindi)

माइक टायसन की बेटी “एक्सोडक्स:” की एक दुर्घटना में 2009में मृत्यु हो गयी थी, एक्सोडक्स 4 साल की बच्ची थी 

माइक टायसन की कुल संपत्ति (Mike Tyson Net Worth in hindi)

माइक टायसन ने बॉक्सिंग में तो नाम कमाया ही उन्होंने इस से पैसे भी खूब कमाए हैं टायसन अब बॉक्सिंग के सुपर स्टार नही हैं वह अब सन्यास ले चुके हैं सेलेब्रिटी नेटवर्थ के अनुसार माइक टायसन की नेटवर्थ(Mike Tyson Net Worth) 2022 में

माईक सबसे ज्यादा पैसा चार्ज करने वालें एथलीट हैं, 

माइक टायसन के गहरे शब्द(Mike Tyson Deep words)

3 जून 2005 रात के खाने के बाद भाषण देते हुए कहा  यूएसए  टुडे (USA today) फ्रंट पेज पे था “मेरी  जिंदगी बेकार रही है, मै विफल रहा हूँ उनोहो ने कहा मैं बस भाग जाना चाहता हूँ, मै सचमुच अपने आप से शर्मिंदा हूँ, मै मिशनरी होना चाहता हूँ मुझे लगता है कि  मै अपनी गरिमा बनाये रखते हुए ऐसा कर सकता हूँ जहाँ लोगो को पता ही नहीं चलेगा की उन्होंने देश के बहार तक मेरा पीछा किया, मै जितनी जल्दी हो सके अपने जीवन की इस हिस्से को पार कर जाना चाहता हूँ, इस देश में मुझसे कुछ अच्छा नहीं नहीं हो सकता, लोग मुझे इतना ऊँचा उठा देते है,मन उस छवि को तोड़ देना चाहता हूँ”

वैसे मेरा मानना है उनके इन शब्दों से प्रतीत होता है कि वह पश्चाताप कर रहें है क्युकी कोई भी व्यक्ति जन्म से बुरा नही होता, ऊपर वाला सबको अच्छा ही बना कर भेजता है, हम समाज की बुराई को अपनाने लग जाते हैं, एक अधिक समय पाप करने पर हमें अनुभव होता हैं कि हम गलत थे आपकी इस पर क्या राय है कृपया कमेंट बॉक्स मे हमें बताएं 

माईक टायसन का मुस्लिम नाम क्या है(mike tyson muslim name)

माइक टायसन का मुस्लिम नाम अब्दुल अज़ीज़

हमने माइक टायसन की बायोग्राफी में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी जुटाने और आप तक पहुंचने की कोशिश की है,हमारे इस लेख माइक टायसन का जीवन परिचय(Mike Tyson Biography in hindi) पसंद आया हो,इसी तरह की जानकारी, बायोग्राफी इतिहास, सरकारी योजना, जैसी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें 

हमारी फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हमें फॉलो करें

 लेंसकार्ट के को फाउंडर पीयूष बंसल की कहानी जीवनी

राजनेता असदुद्दीन ओवैसी की जीवनी, कितना पढ़ें हैं ओवैसी?

कौन है एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति पढ़िए गौतम अदानी की बायोग्राफी हिंदी में

अन्य पढ़ें

जानिए लखनऊ मैं बने रूमी दरवाज़े का इतिहास

माइक टायसन की बेटी का क्या नाम है?

माइक टायसन की बेटी का नाम एक्सोडक्स है

क्या माइक टायसन की बेटी की मृत्यु हो चुकी है?

हाँ! माइक टायसन की बेटी एक्सोडक्स की मृत्यु हो चुकी है

माइक टायसन कौन है? 

माइक टायसन एक अमेरिकी प्रोफेशनल बॉक्सर हैं

माइक टायसन की नेट वर्थ कितनी है?

माइक टायसन की कुल संपत्ति 10मिलियन डॉलर है

माइक टायसन का जन्म कब हुआ ?

माइक टायसन का जन्म 30 जून 1966 में हुआ

is mike tyson a muslim

(Yes) हां, क्रिश्चियन से मुस्लिम हो गए हैं

what is the age of mike tyson

56 years

mike tyson muslim name

अब्दुल अज़ीज़

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,