पीयूष बंसल का जीवन परिचय |Peyush Bansal Biography in Hindi

पियूष बंसल जीवनी, बायोग्राफी, कौन है, आयु, नेटवर्थ, कुल संपत्ति, जन्म, शिक्षा, पति, शार्क टैंक के जज,जीवन परिचय निवेशक, इतिहास, घर कहां है,(Peyush Bansal biography in Hindi, Net worth, age, Wiki, wife, Shark tank India, judge information,Lenskart, Sonytv, school, dob, Equity is piyush bansal married? ,peyush bansal education, nimisha bansal wife of piyush bansal, is piyush bansal married, 2023)

पीयूष बंसल का जीवन परिचय | Peyush Bansal Biography in Hindi

पियूष बंसल भारतीय उद्दामी और व्यवसायी हैं,पीयूष बंसल लेंसकार्ट के सह- संस्थापक (को-फाउंडर), सीईओ है और शार्क टैंक इंडिया के जज भी हैं, जिस तरह हर बड़े आदमी को ख्वाब देखने की आदत होती है, उसी तरह पीयूष बंसल भी सपने देखते हैं जिसके चलते उन्होंने करोड़ों की कंपनी Lenskart.com खड़ी कर दी, वैसे मैं बता दूं कि पीयूष लाइम लाइट में तब आए जब भारतीय टेलीविजन चैनल सोनी के शो शार्क टैंक में सबके सामने आये शार्क टैंक क्या है इस पर भी आगे बताएंगे, चलिए जानते हैं  पियूष बंसल के बारे में

biography

पियूष बंसल जीवनी, बायोग्राफी, कौन है, आयु, नेटवर्थ, कुल संपत्ति, जन्म, शिक्षा, पति, शार्क टैंक के जज,जीवन परिचय निवेशक, इतिहास, घर कहां है,(Peyush Bansal biography in Hindi, Net worth, age, Wiki, wife, Shark tank India, judge information,Lenskart, Sonytv, school, dob, Equity is piyush bansal married? ,peyush bansal education, nimisha bansal wife of piyush bansal, is piyush bansal married, 2023)

पीयूष बंसल का जीवन परिचय

नाम पियूष बंसल
जन्म(dob)26 अप्रैल 1985
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
नागरिकताभारत
आयु 37 वर्ष (2023#) के अनुसार
पेशाउद्दामी, lenskart.com के सीईओ और को-फाउंडर(lenskart owner) 
माता का नामकिरन बंसल
पिता का नामज्ञात नहीं
लेंसकार्ट में हिस्सेदारी (Equity in lenskart)8.2%
कुल संपत्ति (Net worth)37500 करोड़

पियूष बंसल कौन है (Who is piyush bansal)

peyush bansal dob पियूष बंसल एक भारतीय उद्यमी है, पियूष बंसल का जन्म 26 जनवरी 1985 को नई दिल्ली भारत में हुआ था, पियूष बंसल lenskart.com के संस्थापक और सीईओ है, पियूष बंसल रियेलिटी शो शार्कटैंक में जज के रूप में काम कर रहे हैं

पियूष बंसल की शिक्षा (Piyush bansal education in hindi)

पियूष बंसल पढ़ाई में काफी अच्छे थे

  • पियूष बंसल ने स्कूली शिक्षा दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल से पूरी की।
  • जब 11वीं 12वीं कक्षा में थे उन्होंने आईटी की तैयारी की लेकिन आईटी में उनका एडमिशन ना हो सका।
  • उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, अपने पढ़ाई करने कनाडा चले गए उन्होंने मेगल  यूनिवर्सिटी (Mc gill University) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
  • पियूष बंसल ने कनाडा से वापस लौटने के बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट आई आई एम(IIM) से ग्रेजुएशन किया।

पियूष बंसल का परिवार (Piyush bansal family in hindi)

lenskart owner पियूष बंसल का विवाह निमिषा बंसल से हुआ इनकी माता का नाम किरन बंसल है, पियूष बंसल के एक बड़े भाई भी है,  इनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है पियूष बंसल एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं

पिता का नाम : ज्ञात नहीं

पियूष बंसल का शुरुआती  जीवन (Piyush bansal early life in hindi)

पियूष बंसल बताते है कि उनकी शुरुआती जिंदगी बहुत संघर्ष वाली रही, पियूष बंसल अपनी पढाई करने बाहर चले तो गए मगर उनको मालूम नहीं था भविष्य में उनका क्या होगा पियूष बंसल कॉलेज में बहुत मेहनत करते थे जब वो पढाई कर रहे थे तो वो पार्ट टाइम रिसेप्शनिस्ट की जॉब भी किया करते थे

पियूष जहाँ रिसेप्शिनिस्ट की जॉब किया करते थे, वहीँ पीछे कंप्यूटर लैब थी जिसमें सॉफ्टवेयर की कोडिंग होती थी वह कुछ लड़के सॉफ्टवेयर की कोडिंग किया करते थे, कोर्डिंग करने वालों में सीनियर लड़के से पियूष बंसल की दोस्ती हो गई

जब वो लोग कोडिंग किया करते थे तो यह सब देखकर पीयूष को बहुत अच्छा लगता था जिस कारण पियूष बंसल भी कोडिंग करना चाहते थे,

पियूष ने अपने मित्र से कहा कि मैं कोर्डिंग करना चाहता हूं अपनी इच्छा का इजहार किया तो उस दोस्त ने पियूष बंसल को कोडिंग सिखाने वाली किताब दे दिया

जिस किताब को वह अपनी कॉलेज की पढ़ाई और जॉब के साथ पढ़ा करते थे

पियूष बंसल की पहली फुल टाइम जॉब

पियूष बंसल ने इस किताब को पढ़कर कोडिंग सीखी और कुछ सॉफ्टवेयर बना कर दिए, जिस वजह से पियूष को रिसेप्शनिस्ट की जॉब की जगह कोडिंग की जॉब मिल गई ये उनकी पहली फुल टाइम जॉब थी

पियूष बंसल की माइक्रोसॉफ्ट में जॉब ( piyush bansal microsoft job)

पियूष बंसल बताते हैं कि जब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे उनकी रुची इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में हो गई 

पियूष बंसल ने इंटर्नशिप के लिए माइक्रोसॉफ्ट में आवेदन भी दिया लेकिन कुछ परिणाम न निकला, वह हार नहीं माने दूसरे साल फिर से माइक्रोसॉफ्ट में आवेदन दिया, कॉलेज के लोग पियूष से कहते थे कि तुम क्यों आवेदन भरते हो माइक्रोसॉफ्ट में हमारे कॉलेज में नहीं आते,

गूगल माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कॉल आ जाती है परंतु उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता और पियूष बंसल बहुत निराश होते हैं, ऐसे लोग जो हार नहीं मानते उनकी जीत सुनिश्चित होती है पियूष बंसल ने अगले साल फिर तैयारी की मगर इस बार माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ऑफर आया

पियूष बंसल 3 महीने इंटर्नशिपशिप करने माइक्रोसॉफ्ट गए जहाँ उनको बहुत महान लोग मिले जो बहुत अच्छा काम कर रहे थे उसी दौरान पियूष बंसल को बिल गेट्स के घर जाने का अवसर मिला

हम सब ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स यूज किए हैं और करते आ रहे हैं उसी तरह पियूष ने भी माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट इस्तेमाल किया इस वजह से वह माइक्रोसॉफ्ट में काम करना चाहते थे,

कनाडा से कॉलेज पूरा करने के बाद पीयूष बंसल यूएस(US) चले गए जहाँ पियूष बंसल ने माइक्रोसॉफ्ट में 1 साल जॉब किया पीयूष बंसल ने माइक्रोसॉफ्ट में बहुत कुछ सीखा, जिससे वो अब भारत में लोगो के लिए कुछ करना चाहते थे

लेंसकार्ट की शुरुआत (Lenskart.com startup story)

पियूष बंसल ने माइक्रोसॉफ्ट में 1 साल जॉब करने और  महान लोगों से ज्ञान एकतृत करने के के बाद, तब पियूष बंसल ने कुछ नया करने का सोचा,

अचानक जाब छोड़ भारत वापस आ गए, भारत वापस आने के बाद गैराज को आफिस में बदला (दुनिया के 40% लोग भारत में रहतें हैं जिनको चश्मे की ज़रुरत है ) भारत में लगभग आधे भारत को चश्मा चाहिए,केवल 25% लोग ही उन आधे में से चश्मा पहनते हैं,

बस यहिं से शुरूआत होती है लेंसकार्ट (lenskart.com) की, पियूष बंसल और उनके को-फान्डरों ने शुरू किया एक स्टार्टअप जिसका नाम आज हम लेंसकार्ट के नाम से जानते है, 2011 मे लेंसकाटर्ट की शुरुआत हुई, पियूष बंसल की लेंसकार्ट में हिस्सेदारी (Equity) 8.2% है 

Shark tank india kya hai in hindi( शार्क टैंक क्या है)

शार्क टैंक एक रिएलिटी शो हैं जिसमे स्टार्ट अप के लिए फंडिंग की जाती है इसमें बोहत लोग एते है अपने काम के बारे में बताते है है जिससे शार्क टैंक के जज उनके स्टार्टअप में फंडिंग करे, अगर शार्क टैंक के जज को उनके स्टार्टअप सही लगता है तो उमसे कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी लेते है उनके स्टार्टअप्स में फंडिंग करते हैं, शार्क टैंक इंडिया, सोनी चैनल पे प्रसारित किया गया किसका पहला सीजन पूरा गया hai

पियूष बंसल की कुल संपत्ति (Peyush Bansal Net worth 2023)

पियूष बंसल की कुल संपत्ति  Rs 37500 करोड़ है

असदुद्दीन ओवैसी का जीवन परिचय यहां पढ़ें

मैंने हमेशा ज़मीन पर रहते हुए अपने आईडीया तैयार किये 

मतलब आप जो भी बिजनेस करो उसकी हवा में बातें मत करो 

उसे पूरा करने का सपना देखो 

– पियूष बंसल ( lenskart फाउंडर , सीईओ )

अन्य पढ़ें

रूमी दरवाजा लखनऊ-इतिहास

के के सिंगर की मृत्यु कैसे हुई बायोग्राफी

राजू श्रीवास्तव की बायोग्राफी (जीवनी)

पियूष बंसल कौन है?

पियूष बंसल lenskart.com के को फाउंडर, सीईओ और शर्क टैंक इंडिया के जज हैं

क्या पीयूष बंसल शादीशुदा है?

हां! फिर बंसल का विवाह निमिषा बंसल के साथ हुआ

पियूष बंसल की लेंसकार्ट में कितनी हिस्सेदारी है?

पीयूष बंसल की लेंसकार्ट में 8.2% हिस्सेदारी है

पियूष बंसल की कुल संपत्ति कितनी है?

पियूष बंसल की कुल संपत्ति  Rs 37500 करोड़ है

पीयूष बंसल की उम्र क्या है?

 36 वर्ष (2022)

क्या पीयूष बंसल का बच्चा है?

जी हां, पीयूष बंसल, शादी हैं और इनका एक बेटा भी है


पीयूष बंसल की पत्नी कौन है?

निमिषा बंसल

#

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,