एमबीए चाय वाला (प्रिफुल बिल्लोरे) का जीवन परिचय Priful billore biography in hindi, सफलता की कहानी, प्रफुल्ल बिल्लोरे, एमबीए चाय वाला, कौन है,(MBA Chai Wala,Education, Success Story,Net Worth,age, Franchise,Mothly income फ्रेंचाइजी,
एमबीए चाय वाला की कहानी :आज कल लोग नए नए बिजनेस को आजमाते हैं कमियाबी भी पाते हैं, जिसमे से एक मिसाल एमबीए चाय वाला की है, ये एमबीए चाय वाला कौन है एमबीए चाय वाला के मलिक हैं प्रफुल बिल्लोरे है इनको प्रसिद्धि इनके बिज़नेस एमबीए चाय वाला से मिली 15000 रू की लागत से शुरू किया चाय का स्टॉल आज करोड़ो का हैं,आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे एमबीए चाय वाला की कहानी, एमबीए चाय वाला नेट वर्थ, इनकम, फ्रेंचाइजी, (एमबीए चाय वाला (प्रिफुल्ल बिल्लोरे) का जीवन परिचय (MBA Chai Wala)Prafull billore biography in hindi) में
एमबीए चाय वाला (प्रिफुल्ल बिल्लोरे) का जीवन परिचय (MBA Chai Wala)Prafull billore biography in hindi
नाम | प्रफुल बिल्लौर |
पेशा | चाय का बिज़नेस |
भूमिका | एमबीए चाय वाला के मलिक |
जन्म (Born) | 14 जनवरी 1996 |
आयु ( age) | 26 वर्ष (as 2022) |
हाइट(Height) | 5.फीट 10इंच |
शिक्षा (Education | bcom |
धर्म (Religion) | हिंदू |
राष्ट्र (Nationality) | भारत |
MBA Chai Wala biography in Hindi
दोस्तो हम्मे से ज़्यादातर लोग काम करना तो चाहतें हैं पर शुरु नही करतें इस डर से कि उनका बिज़नेस चल पाएगा या नही या मैं कर पाऊंगा या नही छोटा बिज़नेस शुरु करे या बड़ा ये सभी विचार के करन हम कोई भी ख़ुद का कारोबार नहीं कर पाते क्यों कि हम शुरु ही नही करतें, चलिए पढ़ते हैं एमबीए चाय वाला का जीवन परिचय जिसमे जानेंगे, एमबीए चाय वाला कैसे बना करोड़पति?
एमबीए चाय वाला (प्रफुल बिल्लोरे) का जीवन परिचय
MBA Chai Wala (Praful billore) biography in hindi
आज एमबीए चाय वाला केवल नाम ही नही बल्कि एक ब्रांड के बन गया है जिसका 5 से 6 करोड़ रुपए टर्नओवर है, प्रफुल बिल्लोरे लोगों को Motivate करने का काम भी करतें हैं, प्रफुल्ल बिल्लोर कौन है? प्रफुल बिल्लौर मधयप्रदेश के एक व्यवसायी हैं जिन्होंने चाय का धंधा बड़े स्तर पार फैलाया हैं और आज 26 वर्ष के युवा करोड़पति हैं,
(प्रफुल बिल्लोर) का जन्म कब और कहां हुआ( Praful Billore birth)
Praful Biography in hindi :प्रफुल बिल्लोरे का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 14 जनवरी 1996 को हुआ था, कुछ लोगों की गलत फहमी है की प्रफुल MBA किए हैं और प्रसिद्ध होने के लिए उन्होंने अपने बिज़नेस का नाम MBA Chai Wala रखा, मगर ऐसा नही हैं इनके बिज़नेस MBA का फुल फॉर्म है, M मिस्टर, B बिल्लोरे, A अहमदाबाद का नाम उनके MBA होने के करन से नही रखा, उन्होने MBA नही किया हैं, MBA प्रफुल ने शुरु से ही अपनी age से बड़ों से दोस्ती की जिस्से वह बड़ों की तरह ही सोच सकें
एमबीए चाय वाला की कहानी (MBA Chai Wala Success Story)
प्रफुल बिल्लौर जब बीकॉम में थें तब ही गग्रजुएशन के बाद एमबीए करने के लिए सोचा था
एक टॉप कॉलेज से प्रफुल्ल ने MBA करने के लिए CAT, MAT, GMAT, GRE की तयारी किया चलिए जानते हैं कि एमबीए चायवाला कैसे बना करोड़पति?
प्रफुल बिल्लोर शुरूआती जीवन (Praful Billore early life in hindi)
इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए परीक्षाएं दीं और एक बार नही 3 बार दी परंतु सफलता हाथ न लगी और एडमिशन न हो सका, उसके बाद इन सब असफलता के चलते उन्होंने घूमने का प्लान बता हिंदुस्तान भर में
जिसके लिए उन्होंने अपने माता पिता से पैसे मांगे जो नही मिले
बाद उन्होंने अपनी पॉकेट मनी जो बचाई थी उससे भारत घूमें और expolore किया ,वापस आने तक MBA करने फैसला का त्याग दिया
प्रफुल बिल्लोरे की करियर की शुरुआत MCdonols में जॉब करने से हुई जहां उन्हें 37रू प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते थे, mcdolans में साढ़े 4 महीने वाटर की जॉब से शुरु किया और ऑर्डर लेना भी सीख लिया
जॉब करने के बाद उनको अपना बिजनेस करने के बरे मे विचार आया प्रफुल्ल बिल्लौर ने बर्गर, फ्राइज या सैंडविच की शॉप ना खोल कर चाय की दुकान खोलने का फैसला किया क्योंकि ये भारत में सबसे ज़्यादा पिया जाने वाला ड्रिंक हैं, इसलिए प्रफुल ने चाय का बिज़नेस करने का प्लान किया
प्रफुल बिल्लौर ने तो अपनी बिज़नेस सोच लिया क्या आपने भी कोई बिज़नेस किसी भी प्रकार का स्टार्टअप के बारे में सोचा अगर सोचा है तो कमेंट बॉक्स में बताएं
उनके पास इतने पैसे नही था की बड़ा बिज़नेस करें इसलिए शुरूआत छोटे से की, चाय का ठेला लगाया और चाई के ठेले का नाम मिस्टर बिल्लोरे चाई रखा, बाद में इनमे अहमदबाद जोड़ कर MBA का फुल फॉर्म बना Mमिस्टर Bबिल्लोर Aअहमदाबाद चाय वाला , अगर आप पढ़ लिख कर चाय का ढेला लगाय तो सोचें कितना मुश्किल काम है ये लोगो के सवाल और भी मुश्किलें मगर माइंडसेट अच्छा हो तो ठेले को आउटलेट में बदलने में वक्त नही लगता बस मुश्किलों का सामना करना होता है
उन्होंने 15000 रू अपने पिता से कोर्स के नाम से झूठ बोलकर लिएथे जिससे वह ढेला लगाया था, वो बताते हैं कि मुझे चाय बनाना भी नही आता था,
उसके क़रीब डेढ़ साल बाद प्रफुल्ल बिल्लोर MBA Chai Wala ने चाय के ठेले के पीछे ही दुकान लेकर उसे कैफे में बदल दिया
उन्होने अपनी चाय को अहमदाबाद के छोटे इवेंट जैसे चेस कंप्टीशन, लूडो कंप्टीशन शिप में फ्री चाय पिलाना शुरु किया जिससे उनका अच्छा प्रचार हुआ
धीर धीर उनके MBA चाय वाला को प्रसिद्धि मिलती गई, इनकी इस उपलब्धि को लोगो से साझा करने के लिए इनको कॉलेज वाले लेक्चर लेक्चर देने के बुलाने लगे इस प्रकार प्रफुल बिल्लोर एक प्रेरणादायक वक्ता भी बन गए
आज वह बड़े बड़े इवेंट्स और इन्टरव्यू में जाते हैं और अभि उन्होने एक इंटरव्यू संदीप माहेश्वरी के साथ दिया
इस प्रकार वह पूरे देश में फैल एमबीए चाय वाला के नाम से जाने जाते हैं, मैं आशा करता हूं कि आपको एमबीए चाय वाला (प्रफुल बिल्लोरे) का जीवन परिचय
MBA Chai Wala (Praful billore) biography in hindi में आपको एमबीए चाय वाला की कहानी (MBA Chai Wala Success Story) पसंद आई होगी अब चलिए जाते है एमबीए चाय वाला के मलिक Praful billore की शिक्षा education के बारे में
(अनुभव दुबे) चाय सत्ता बार को फाउंडर का जीवन परिचय आपको पसंद आ सकती है
अन्य पढ़ें
क्या है यूटुबेर संदीप माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता का विवाद
लखनऊ की भूल भुलैय्या का इतिहास
एमबीए चाय वाला शिक्षा ( MBA Chai Wala Education)
- प्रफुल बिल्लौर वैसे तो (एमबीए) MBA करना चहते थें जिसके लिए उन्होने तयारी भी किया लिए 3 बार परीक्षा देनी के बाद भी एडमिशन नही हुआ क्योंकि किस्मत में कुछ और ही लिखा था या यूं कहिए, की मजिल कहीं और थी
- प्रफुल बिल्लौर ने बीकॉम किया है, वह चाय के धंधे में लग गए
एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी(MBA Chai Wala Franchise)
एमबीए चाय वाला ने अब अपनी फ्रेंचाइजी भी देना शुरू कर दिया है, के ;ीये आपके पास 100 से 200 sqft की जगह की होना चाहिए, एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लेने लिए आपको 3 लाख रूपए फ्रेंचाइज़ी फीस देनी होगी, लगभग आपको 7- 10 लाख रूपए का कुल खर्च लग सकता है
एमबीए चाय वाला नेट वर्थ,(MBA Chai Wala Praful Billore Net Worth)
एमबीए चाय वाला (प्रफुल बिल्लौर) की नेट वर्थ लगभग 30 million है
यह भी पढ़ें
शार्क टैंक के जज अमन गुप्ता का जीवन परिचय
लेंसकट के फाउंडर पियूष बंसल की जीवनी
लूलू माल के मालिक युसूफ अली का जीवन परिचय
Read More:प्रसिद्द लोगों की जीवनी(Biography) यहाँ पढ़ें
कुछ शब्द
उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी एमबीए चाय वाला (प्रिफुल्ल बिल्लोरे) का जीवन परिचय (MBA Chai Wala)Prafull billore biography in hindi पसंद आयी होगी कृपया हमारी वेबसाइट Samad Gyan को Subscribe करें और अपने दोस्तों से शेयर करें, हमारी ब्लॉग में किसी भी प्रकार की ग़लती के लिए हमें बताएं जिससे हम उसे अपडेट कर सकें
Q : एमबीए चाय वाला का मालिक कौन है?
A : प्रफुल बिल्लोरे
Q: एमबीए चाय वाले का नाम क्या है?
A : प्रफुल बिल्लोरे
Q : एमबीए चायवाला 1 महीने में कितना कमाता है?
A : एमबीए चायवाला की 1 महीने की कमाई लगभग12 लाख रूपए है?
Q : एमबीए चायवाला की आयु कितनी है?
A: 26 वर्ष (2022 में)