क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, आयु, शिक्षा, नेटवर्थ । Cricketer Arshdeep singh Biography in hindi,Age ,Stats,Wikipedia

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, नेटवर्थ, आयु, पत्नी,परिवार, शिक्षा, आईपीएल, करियर, जीवनी, विकिपीडिआ (Arshdeep Singh Biography in hindi, Age Net worth, Family, Jivan parichay, IPL,T20,Stats, Baller Arshdeep Singh,Jivni Wikipedia in hindi, Hight, Wikipedia in hindi, Asia Cup, Arshdeep Singh Hometown, Wife)

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय, आयु, शिक्षा, नेटवर्थ । Cricketer Arshdeep singh Biography in hindi,Age ,Stats,Wikipedia
अर्शदीप सिंह का जन्म (Arshdeep singh Birthplace)अर्शदीप सिंह का कौन हैं (Who is Arshdeep Singh in hindi) अर्शदीप सिंह आईपीएल(Arshdeep Singh IPL)
Arshdeep Singh Biography in hindi

अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय(Arshdeep Singh Biography in hindi)

नाम(Name)अर्शदीप सिंह
जन्म तिथि(Date of Birth)5 फरवरी 1999
जन्म स्थान (Birth place)गुना, मध्य्प्रदेश-भारत
आयु  (Age)23 वर्ष (2022 में )
गृहनगर(Home town)चंडीगढ़-पंजाब
पेशा (Profession)क्रिकेट खिलाडी (बॉलर)(Bowling)
लम्बाई(Height)181 सेंटीमीटर
वज़न70  किग्रा
शैक्षिक योग्यतास्नातक (एम डी कॉलेज, चंडीगढ़)
पिता का नामदर्शन सिंह
माता का नामबलजीत कौर
बहनगुलरीत कौर(ज्योष्ठ)
शैक्षिक योग्यता स्नातक 
स्कूलगुरु नानक पब्लिक स्कूल
पत्नी(Wife)अविवाहित (Unmarred)
कुल संपत्ति( Net Worth)लगभग 5 करोड़
Arshdeep Singh biography in hindi

हैलो दोस्तों, आज हम जिस व्यक्ति की जीवनी(Jivni) लाएं हैं वो क्रिकेट की दुनिया एक नया चेहरा है, मगर बहुत जल्दी ही लोगो के दिलों में जगह बना ली है, आज हम क्रिकेट की दुनिया का नया नाम युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय(Arshdeep biography in hindi) पढ़ेंगे,

अर्शदीप सिंह कौन है (Who is Arshdeep Singh in hindi) 

भारतीय क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में बहुत से क्रिकेटर के नाम शामिल हुए हैं, जो अपनी युवा अवस्था में आए थे, अर्शदीप सिंह भी इसी क्रिकेट की दुनिया का हिस्सा बन गयें है, अर्शदीप सिंह एक भारतीय युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं, अर्शदीप सिंह बायें हाथ के मध्यम  तेज़ गति के बॉलर(गेंदबाज़) हैं, भारतीय क्रिकेट टीम में और भी गेंदबाज़ हैं जो अच्छा प्रदर्शन करतें हैं

अर्शदीप सिंह का जन्म (Arshdeep singh Birthplace)

अर्शदीप सिंह का जन्म (born)5  फरवरी 1999 को मध्यप्रदेश के गुना में हुआ था, अर्शदीप सिंह घरेलु मैच के लिए पंजाब की ओर से खेलते हैं, अर्शदीप ने आई.पी.एल(IPL) में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है और एशिया कप-22  में भी पकिस्तान के खिलाफ भी अपनी पहचान बनाई है, अर्शदीप सिंह अब लोगों की पसंद बनते जा रहें हैं

क्या आप जानते हैं कि अर्शदीप की शिक्षा क्या है, अर्शदीप का करियर, माता पिता, गर्लफ्रेंड , अगर आपको भी अर्शदीप सिंह की पूरी जानकारी चाहिए तो फिर अर्शदीप सिंह का पूरा जीवन परिचय पढ़ते हैं 

अर्शदीप का करियर 

अर्शदीप का घरेलू मैच में बढ़िया प्रदर्शन होने के कारण आगे मौके मिलते चले गए।

  • अर्शदीप शुरू से ही क्रिकेट के शौखीन थे, अर्शदीप जब13 साल के थे तब से ही खेलना शुरू कर दिया था, अर्शदीप साईकिल से चंडीगढ़ की एक अकादमी जाया करते थे, जैसा की हर खिलाडी अकादमी की मश्किल भरी ज़न्दगी से शुरू करता है
  • तारिख थी 19 सितम्बर 2018 जब  अर्शदीप ने विजय हज़ारी ट्रॉफी  में पंजाब के लिए लिस्ट-A मैच खेला, 
  • 2018 में अंडर-19 के लिए उनको विश्व कप में नॉमिनेट(नामित) किया गया 
  • और फिर दिसम्बर 2018 में किंग्स इलेवन  पंजाब ने 2019 में होने वाले आईपीएल(IPL2019) के लिए नीलामी में खरीदा था,
  • तारीख थी 16 अप्रैल 2019 जब अर्शदीप सिंह ने अपना पहला ट्वेन्टी-20 आईपीएल, क्रिकेट मैच से डेब्यू किया,यह पहला आईपीएल मैच किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए खेला था
  • 7 जुलाई 2022 को ट्वेन्टी-20 अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लॅण्ड के खिलाफ खेला जिसमे 2 विकेट भी लिए 

अर्शदीप सिंह आईपीएल(Arshdeep Singh IPL)

अर्शदीप सिंह ने 2018 के सितम्बर महीने में अपने आईपीएल(IPL)  करियर की शरुआत किया, इनके करिया का डेब्यू भी इसी आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) से  हुआ अर्शदीप ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला था 

रिकॉर्ड्स(Stats)

FormatMWEconAvg.
T209137.2618.5
IPL37408.3526.4
1 class6212.87 24.7
list -A17 214.7630.9
T-20
2019
 58657.8924.6
Arshdeep Singh records

अर्शदीप सिंह का परिवार(Arshdeep Singh Family in hindi)

अर्शदीप सिंह एक 23 वर्षीय युवा गेंदबाज़ हैं, अर्शदीप के पिता का नाम दर्शन सिंह है, इनके पिता डी सी एम  में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर हैं, इनकी माता का नाम बलजीत कौर है, इनकी एक बहन है है जिनका नाम गुलरीन सिंह हैं, अर्शदीप का एक भाई भी है जो कनाडा में रहते हैं

अर्शदीप सिंह की शिक्षा  (Arshdeep singh Education in hindi)

अर्शदीप सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया यह स्कूल उनके ग्रह निवास चंडीगढ़, पंजाब में है, अर्शदीप बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौखीन थे इसलिए उन्होंने छोटी आयु में ही चंडीगढ़ की एक अकादमी की तरफ रुख किया, अर्शदीप एम डी कॉलेज चंडीगढ़ से अभी बीए की प्रथम वर्ष में हैं 

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह रोचक तध्य ( Arshdeep Singh Facts in hindi)

  • अर्शदीप ने 13 वर्ष की आयु में खेलना शुरू किया था 
  • 2021 आईपीएल में टीम के दूसरे सबसे ज़्यदा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे 
  • पंजाब डिस्ट्रिक्ट वन डे चैंपियन शिप के 5 मैचों में अर्शदीप ने 19 विकेट लिए थे 
  • अर्शदीप सिंह एम डी कॉलेज चंडीगढ़ से बीए की पढ़ाई के छात्र हैं  

अर्शदीप की कुल संपत्ति (Arshdeep Net Worth)

जान लेते है कि इस ये नय क्रिकेटर के पास कितने पैसे हैं कितनी है नेट वर्थ, कुल संपत्ति, अर्शदीप अपनी मेहनत के दम पर लोगो के दिलों में जगह तो बना ही रहें हैं और पैसे भी खूब काम रहें है

अर्शदीप की कुल ससंपत्ति(Net Worth) लगभग 5 करोड़ रुपए है

अर्शदीप नेटवर्थ आईपीएल (Arshdeep ipl Net Worth) 

IPL 2019 – किंग्स इलेवन पंजाब 20 लाख

IPL 2020 – किंग्स इलेवन पंजाब 20 लाख

IPL 2021 – किंग्स इलेवन पंजाब 20 लाख

IPL 2022 – किंग्स इलेवन पंजाब 4 करोड़ 

अर्शदीप विवाद (Arshdeep singh Controversy in hindi)

भारतीय गेंदबाज का विवाद न्यूज़ मीडिया में देखने को मिला दरअसल मामला है विकिपीडिआ(wikipedia) पेज पर गलत जानकारी को लेकर, किसी ने उनके परिचय पेज को एडिट कर के भारत की जगह खालिस्तान से जोड़ कर बताया था, सूचना एव प्रोधिगिकी मंत्रालय ने इस बात के सामने आने पर विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी कर इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है

अर्शदीप सिंह से एशिया वर्ल्ड कप20220में पाकिस्तान के खिलाड़ी आसिफ अली का कैच छूट जाने पर काफी विवाद बन गया था 

अर्शदीप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्वीटर, सोशल मीडिया (Arshdeep Instagram, Facebook, Tweeter, Account)

यह टाइम सोशल मीडिया का टाइम है और आजकल लगभग हर किसी का इंस्टाग्राम (Instagram) 

, फेसबुक (Facebook), ट्वीटर (tweeter) जैसे कई सोशल मीडिया पेलेटफॉर्म्स अकाउंट होता है, जहां लोग अपना निजी जीवन से जुड़ी जानकारी और फ़ोटो साझा करते हैं, 

हम जानते हैं कि आप क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के बारे में और ज़्यादा जानना चाहतें है, इसलिए हमने यहाँ अर्शदीप सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक दिए हैं 

आप इन लिंक्स पर क्लिक करके उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं

FacebookClick here
InstagramClick here
TweeterClick here
Arshdeep singh Instagram, Facebook, Tweeter, Social Media Accounts

यह भी पढ़ें 

   गौतम अडानी का जीवन परिचय 

   असदुद्दीन ओवैसी का जीवन परिचय 

   लेंसकट के फाउंडर पियूष बंसल की जीवनी 

   साइंटिस्ट अन्ना मणि का जीवन परिचय

    राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

कुछ शब्द

अगर आपको हमारा ब्लॉग क्रिकेटर अर्शदीप सिंह का जीवन परिचय(Arshdeep Singh biography in hindi) पसंद आया हो तो कृपया हमारी वेबसाइट samadGyan Subscribe करें और अपने दोस्तों से  शेयर करें,

मारी ब्लॉग में किसी भी प्रकार की ग़लती के लिए हमें बताएं जिससे हम उसे अपडेट कर सकें

अर्शदीप सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

अर्शदीप सिंह का जन्म(born) 5  फरवरी 1999 को मध्यप्रदेश के गुना में हुआ था।

अर्शदीप सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
अर्शदीप सिंह का जन्म(born) 5  फरवरी 1999 को मध्यप्रदेश के गुना में हुआ था।

अर्शदीप सिंह की आयु 23 वर्ष है

अर्शदीप सिंह तेज़ गति के बॉलर हैं या धीमी गति के बॉलर हैं?

माध्यम-तेज़ गति के बॉलर हैं 

Leave a Comment

Elon Musk जब इंसानी दिमाग़ में लगाएंगे चिप | Neuralink brain Chip क्या आप का भी नाम वोटर लिस्ट से गायब, नगर निकाय चुनाव 2023 UP board Result 2023 जारी, इन विद्यार्धियों ने मारी बाज़ी Csk ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया रिकॉर्ड | Ruturaj Gaikwad biography सन ऑफ़ बिहार मनीष कश्यप जीवन से जुडी रोचक जानकारी,